बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स का मकसद दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स यानी की भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को टक्कर देने का है. जानकारी के मुताबिक नए प्लान की की कीमत 1,699 रुपये और 2,099 रुपये है. इन प्लान में यूजर्स को मोबाइल डेटा, वॉयस कॉल, एसएमएस जैसे बेनिफिट्स मिल रहें हैं.
टेलीकॉम टॉक के रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनल ने इतने रुपये वाले प्लान में जियो को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया जा रहा है कि टेलीकॉम ऑपरेटर ने इसे दिवाली महाधमाका सेल के रुप में लेकर आया है. 1,699 रुपये की अगर बात करें तो यहां यूजर्स को 2 जीबी रोजाना डेटा दिया जा रहा जो अनलिमिटेड है. डेटा खत्म होने के बाद 80kbps की स्पीड हो जाती है तो वहीं एफयूपी लिमिट भी. प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल दिया जा रहा है तो वहीं 100 एसएमएस भी.
वहीं अगर 2099 रुपये के प्लान की अगर बात करें तो यूजर्स को यहां 4 जीबी डेटा रोजाना दिया जा रहा है. यानी की एफयूपी लिमिट क्रॉस करने के बाद स्पीड 80kbps हो जाएगी. दोनों प्लान में तकरीबन वीं सुविधा है. लेकिन अगर जियो की बात करें तो यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है वो भी 4 जी डेटा. साथ में अनलिमिटेड इंटरनेट जहां एफयूपी खत्म होने के बाद स्पीड 40kbps हो जाएगी.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
