टेलिकॉम कंपनियों के बीच टैरिफ प्लान की कीमतों को लेकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में जहां कंपनियों नए प्लान लॉन्च करने के अलावा पुराने प्लान्स की कीमतों को कम कर रही हैं। वहीं BSNL ने अपने प्लान्स की कीमत में बढ़ोत्तरी नहीं की है, लेकिन यूजर्स को एक बड़ा झटका जरूर दिया है। कंपनी ने अपने तीन प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को घटाकर का आधा कर दिया है। जो कि यूजर्स के लिए निराशाजनक हो सकता है।

BSNL ने तीन प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को कम किया है। इसमें 75 रुपये, 74 रुपये और 153 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं। इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 180 दिन थी जो कि अब घटकर 90 दिन हो गई है। यानि अब यूजर्स इन प्लान्स का उपयोग केवल 90 दिनों तक ही कर सकेंगे।
वहीं कंपनी ने 29 रुपये के प्लान की वैलिडिटी में भी 5 दिन कम कर दिए हैं। बता दें कि वैलिडिटी को कम करने के अलावा कंपनी कुछ प्लान्स को बंद भी कर चुकी है। पिछले दिनों BSNL ने 7 रुपये, 9 रुपये और 192 रुपये वाले तीन स्पेशल टैरिफ वाउचर को बंद कर दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal