दिल्ली में पारा चरम पर है. यहां 12 मई को वोटिंग है और राजनीतिक पार्टियां वोटरों को साधने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं. इस कड़ी में रैली और सभाओं में बड़े नेताओं के शिरकत करने का सिलसिला शुरू होने वाला है. भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में हवा मजबूत करने के लिए दिल्ली के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े नेता प्रचार करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली की सड़कों पर भोजपुरी कलाकार भी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगते नजर आएंगे.