पिछले छह साल से केंद्र की सत्ता में विराजमान भारतीय जनता पार्टी को आज नया पार्टी अध्यक्ष मिलेगा. आज होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में जेपी नड्डा का चुना जाना तय है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. अमित शाह पिछले साढ़े पांच साल से पार्टी की कमान संभाल रहे हैं उनका कार्यकाल भी अब खत्म होगा. जानिए भाजपा के अध्यक्ष चुनाव से जुड़ी हर खबर
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी दफ्तर पहुंच चूके हैं. . उनके साथ उनी पत्नी भी मौजूद हैं
– अब से थोड़ी देर में बीजेपी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन शुरू होगा. गृह मंत्री अमित शाह पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं. अमित शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ समेत अन्य बड़े नेता भी पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं.
आज दोपहर तीन बजे तक बीजेपी के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी. इसी के बाद अध्यक्ष पद के नाम का ऐलान होगा, उस वक्त पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. जेपी नड्डा का निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुना जाना तय है. चुनाव के बाद पीएम मोदी बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को नए बीजेपी अध्यक्ष का सम्मान करेंगे. बता दें कि अगर कोई और नामांकन नहीं होता है तो जेपी नड्डा का अध्यक्ष बनना तय है.