Birthday Special: स्टारकिड होने के बावजूद फ्लॉप हुए जायद खान, जानें क्या कर रहे हैं आजकल

फिल्म ‘मैं हूं ना’ में शाहरुख खान के छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले जायद खान तो आपको याद ही होंगे. लंबे बाल के साथ स्टाइलिश लुक में नजर आए जायद कॉलेज के स्टूडेंट बने थे. इस फिल्म में उनको काफी पसंद किया गया था, लेकिन अब वो बॉलीवुड में गुमनाम होते दिख रहे हैं. स्टारकिड होने के बावजूद बॉलीवुड में वो उतना नाम नहीं कमा पाए.

स्टारकिड होने के बावजूद फ्लॉप हुए जायद

जायद खान, अपने जमाने के सुपरहिट हीरो रहे अभिनेता संजय खान के बेटे और अभिनेता फिरोज खान के भतीजे हैं. उनका पूरा नाम जायद अब्बास खान है. जायद ने साल 2003 में फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से डेब्यू किया था. इसमें ईशा देओल उनके अपॉजिट थीं. ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. उन्हें पहली बार फिल्म ‘मैं हूं ना’ में नोटिस किया गया. इस फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए उन्हें नोमिनेट भी किया गया. जायद ने ‘शब्द’, ‘मिशन इस्तांबुल’, ‘शादी नंबर वन’, ‘वादा’, ‘युवराज’ जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन कोई फिल्म खास कमाल नहीं दिखा सकी. स्टारकिड होने के बावजूद जायद बॉलीवुड में फ्लॉप हो गए.

बेहद दिलचस्प है निजी जिन्दगी

जायद भले ही फिल्मों में हिट न हो पाए हो लेकिन उनकी निजी जिन्दगी बहुत अच्छी चल रही है. जायद ने अपनी बचपन की दोस्त मलाइका पारिख से शादी की है, उन्होंने मलाइका को शादी के लिए चार बार प्रपोज़ किया था. मलाइका ने इन चारों अंगूठियों का आज तक संभाल कर रखा है.

बेटे के लिए छोडी स्मोकिंग

जायद अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने  परिवार की फोटो शेयर करते हैं. 2008 में जब उनका पहला बेटा हुआ तो उन्होंने सिगरेट की बुरी लत को हमेशा के लिए छोड़ दिया था

जल्द वापसी करेंगे जायद

जायद आखिरी बार साल 2015 में शराफत गई तेल लेने फिल्म में नजर आए थे. छह साल बाद वो एक बार फिर वापसी की तैयारी कर रहे हैं. पिछले साल उनकी फिल्म देसी मैजिक रिलीज को तैयार थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे टाल दिया गया. इस फिल्म में अमीषा पटेल उनके साथ दिखाई देंगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com