Bihar 10th Result 2019: सिर्फ 29 दिनों में जारी हुआ बिहार बोर्ड 10वीं रिज़ल्ट घोषित

बिहार बोर्ड 10वीं का रिज़ल्ट (Bihar Board Result 2019) आ गया है. छात्र अपने नतीजों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. रिज़ल्ट (10th Result) आते ही हर कोई बधाइयों के साथ-साथ बच्चों का मुंह मीठा कराया जा रहा है. अब इस माहौल में अगर बच्चों को मोबाइल के जरिए ऐसी बधाई दी जाएं तो उनकी खुशी और भी बढ़ जाएगी.

बता दें, इस बार 80.73% बच्चे हुए पास. परीक्षा में कुल 13 लाख 20 हज़ार 26 छात्र पास हुए. बिहार बोर्ड 10वीं का रिज़ल्ट सिर्फ 29 दिनों में जारी हुआ. पहली बार अप्रैल महीने में ही किसी बोर्ड ने रिज़ल्ट घोषित किया. पूरे राज्य में पहले स्थान पर आए सावन राज भारती, पिता का नाम ओमकार भारती. उन्हें कुछ 486 अंक मिले. कुल 97.2 प्रतिशत.

मुस्कुराया है हर चेहरा
हर ओर खुशी सी छाई है
मेहनत से पाई सफलता की
तुम्हें दिल से बधाई है

परिश्रम के पसीने से जब
सफलता की फसल खिलती है
तब किसी एक से नहीं
पूरे जमाने से बधाइयां मिलती है

गर्व है हमने कि तुमने पाकर सफलता
अपनी एक नयी पहचान बनाई है
खुद का रौब बढ़ाया है और
हम सबकी शान बढ़ाई है

तुम्हारी इस कामयाबी से हमें तुम पर नाज है
इस बात की बधाई हो तुम्हें
कि तुम्हारे सिर पर आज वक्त का ताज़ है

दुआ है कि कामयाबी के हर सिखर पर आपका नाम होगा
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
आप ज़िन्दगी की हर परीक्षा में सफल हों
शुभकामनाएं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com