BIGG BOSS पार्टी में हुई महिला कंटेस्टेंट के साथ छेड़छाड़

BIGG BOSS पार्टी में हुई महिला कंटेस्टेंट के साथ छेड़छाड़

बिग बॉस का फिनाले आखिरकार खत्म हो गया और हम सभी को पता चल ही गया कि कौन है बिग बॉस के फिनाले का विनर। कई लोगो की दिल की ख्वाहिश पूरी होती नजर आई है। जी हां कई लोग चाहते थे की बिग बॉस सीजन इलेवन का खिताब शिल्पा अपने नाम करे और आखिरकार वहीँ हुआ। फिनाले में सभी एक्स कंटेस्टेंट्स आए और जमकर डांस भी किया, लेकिन पार्टी के बाद कुछ ऐसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था।BIGG BOSS पार्टी में हुई महिला कंटेस्टेंट के साथ छेड़छाड़

जी हाँ दरअसल में पार्टी के बाद एक शराबी ने अर्शी, सपना और बेनाफ्शा से बदतमीजी करने की कोशिश की। जी हाँ स्पॉटबॉय में छपी खबर के अनुसार वो शराबी व्यक्ति अर्शी, सपना और बेनाफ्शा के साथ जबरदस्ती डांस करने की कोशिश कर रहा था। आप सभी को एक और चौकाने वाली बात बता दें . जिदरसल में वो शराबी व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि सलमान खान का स्टाफ में से ही कोई मेंबर था जो ऐसी बदतमीजी पर उतर आया था। शराबी व्यक्ति का नाम राजू नाग है जो एक मेकअप आर्टिस्ट है उसने उस वक्त कुछ ज्यादा ही शराब पी ली थी और उसी के चलते उसने ऐसी हरकत की। राजू की इस हरकत पर सलमान काफी शर्मिंदा हुए और जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला उन्होंने उसे मुंबई भेजा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com