बिग बॉस के घर में रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। हर कंटेस्टेंट शो का विनर बनने के लिए कोशिश कर रहा है। हाल ही में एंट्री लेने वाली एली गोनी ने घर में एंट्री ली थी और उसके बाद से लगातार खबरों में हैं। शो में कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस जैस्मीन भासीन एली की काफी अच्छी दोस्त हैं। एली अभी तक अच्छा गेम खेल रहे हैं, लेकिन अब दिख रहा है कि वो कुछ ज्यादा ही अग्रेसिव हो रहे हैं। अब उनके व्यवहार से जैस्मीन भासीन, कविता कौशिक और साथी कंटेस्टेंट भी काफी हैरान हैं।

कलर्स की ओर से शेयर किए गए एक प्रोमो में दिख रहा है कि शो में स्पेशल जूरी मेंबर ‘बीबी की अदालत’ पर कंटेस्टेंट की क्लास ले रहे हैं। इस जूरी में फराह खान का नाम भी शामिल है। साथ ही बिग बॉस भी घर के कंटेस्टेंट्स को कहते हैं कि अब उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ने वाली हैं और कहते हैं अभी नहीं तो कभी नहीं। इस दौरान एली काफी फ्रस्टेट नज़र आ रहे हैं और उन्हें इतना गुस्सा आता है कि वो बिग बॉस की प्रोपर्टी को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं
साथ ही एली गस्से में कह रहे हैं कि वो माइक नहीं पहनेंगे और एक-एक करके सभी चीजें तोड़ देंगे। वो कहते हैं, ‘ना माइक पहनूंगा ना खाना खाउंगा। कसम से मैं तोड़ दूंगा एक-एक चीज़ यहां पे अभी।’ इतना ही नहीं इसके आगे एली कहते हैं, ‘जो उखाड़ना है उखाड़ने दो।’ बता दें अभी एली क्वारंटाइन रुम में हैं, जो कांच का अलग से बना है। अब देखना है कि बिग बॉस उनके इस कारनामे पर उन्हें क्या कहते हैं या सजा देते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal