‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के फिनाले में महज 18 दिन बचे हैं। ऐसे में हर कोई अपने अपने अंदाजे से कौन इस शो का विजेता होगा इसका अनुमान लगा रहा है। फिनाले से महज चंद दिन पहले ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट्स से जुड़ी ऐसी खबर आई है जिसे जानकर आपका उत्साह और भी बढ़ जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस टास्क का असर न केवल फिनाले की ट्रॉफी पर पड़ेगा बल्कि पूरा खेल भी पलट सकता है।

टेली चक्कर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक आसिम रियाज (Asim Riaz) और सिद्धार्थ शक्ला (Sidharth Shukla) को ‘मॉल टास्क’ के लिए बाहर ले जाएंगे। खबरों की मानें तो टास्क छह फरवरी को हो सकता है। इस खबर की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता। हालांकि ये ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी को इस तरह से घर के बाहर ले जाया जाएगा। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।
कई सीजन में फिनाले से पहले दो कंटेस्टेंट घर से बाहर जाकर अपने लिए वोट मांग चुके हैं। सीजन 10 में मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी को ये मौका मिला था। इसके बाद सीजन 11 में हिना खान और शिल्पा शिंदे गए थे। ऐसे में अगर ये खबर सही साबित होती है तो ये मौका सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के लिए गोल्डन चांस हैं।
‘मॉल टास्क’ में कंटेस्टेंट को प्रशंसकों से मिलने का मौका मिलता है। वो अपने लिए वोट अपील करते हैं। आसिम और सिद्धार्थ के अलावा टॉप पांच के लिए शहनाज कौर गिल, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं शो में खिलाड़ियों के खेल को देखते हुए सिद्धार्थ और आसिम के अलावा शहनाज तीसरे नंबर पर देखी जा रही हैं।
शो का विजेता कौन होता है इसका खुलासा तो फिनाले के दिन ही होगा। इस हफ्ते की बात करें तो चार लोग घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेटेड हैं। चार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज कौर गिल, आरती सिंह और विशाल आदित्य सिंह हैं। वहीं सुरक्षित सदस्य रश्मि देसाई, आसिम रियाज, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा हैं। अब देखना होगा कि घर से कौन इस हफ्ते बाहर जाता है।