Bigg Boss 11: कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने घर के अंदर पहुंचे पत्रकार

Bigg Boss 11: कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने घर के अंदर पहुंचे पत्रकार

कल का एपिसोड आपने मिस कर दिया हो तो यहां जानिए, क्या-क्या हुआ है घर के अंदर। Bigg Boss 11: कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने घर के अंदर पहुंचे पत्रकार

*एपिसोड की शुरुआत होती है शिल्पा से, जहां वह कहती दिख रही हैं कि वह केवल पुनीश के लिए खाना बनाएंगी। हिना आकाश और विकास से लेकर खाएंगी, क्योंकि वह (शिल्पा) अनहाइजीनिक हैं। 
* विकास और हिना आपस में बातें कर रहे कि शिल्पा अपनी इन बातों से अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा रही हैं।
* विकास हिना व आकाश से कहते हैं कि लगेज रूम में जाकर देखें कि शिल्पा का सेक्शन कितना अस्त-व्यस्त है। 
*हिना शिल्पा के पास आकर पूछती हैं कि क्या वह कुछ खाना बना रही हैं? 
*शिल्पा कहती हैं कि वह कुछ भी नहीं बना रहीं, क्योंकि कल का खाना पड़ा हुआ है। 
*हिना कहती हैं कि कल के खाने से उनका पेट खराब हो गया। 
*हिना फिर पूछती हैं कि क्या वह कुछ बना रही? शिल्पा कहती हैं, हां मैं बना रही। मैं बस यद दिखाना चाहती हूं कि मैं खाना बना रही। 
*यहां हिना और शिल्पा की एक अच्छी बहस हो जाती है। 
*हिना कहती हैं कि वह यह सब जान बूझकर कर रही हैं ताकि उन्हें वोट मिले। 
*शिल्पा मे कहा, पिछले सप्ताह भी उन्होंने कहा था कि खाने में टैप वॉटर का इस्तेमाल हुआ था। 
*शिल्पा कहती हैं, मैं अनहाइजीनिक हूं? *विकास कहते हैं कि उनका लगेज एरिया अस्त-व्यस्त है, खाना नहीं। 
*हिना आकाश से खाना बनाने की रेसिपी पूछ रहीं, क्योंकि उन्हें खाना बनाना नहीं पता। 
*शिल्पा वॉशरूम एरिया में जाकर अकेले में रो रही हैं और उन्हें शांत करने के लिए वहां पुनीश पहुंचते हैं। 
*सुबह होती है ‘बेबी को बेस पसंद है’ गाने से। 
*हिना कहती हैं कि शिल्पा को पता है कि वह अपने फैन्स के बल पर यह शो जीत लेंगी इसलिए उन्हें किसी की परवाह नहीं। 
*कंटेस्टेंट्स ऐक्टिविटी एरिया में पहुंचते हैं जहां उनके लिए प्रेस-कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया है। 
*यहां घर के हर सदस्य से रिपोर्ट्स ने अलग-अलग सवाल पूछे, जहां अपने बचाव में सबने जवाब दिया

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com