नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बार एक बच्चे ने खेल-खेल में मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दे डाली। यूपी 112 सेवा के व्हाट्सअप नम्बर पर रविवार को आए मैसेज से पुलिस अफसरों में हड़कम्प मच गया।
पुलिस ने मैसेज भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो पता चला आगरा के एक किशोर ने धमकी भरा संदेश भेजा था। बच्चे को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से पकड़ लिया गया है।

नाबालिग ने मैसेज में योगी को धमकी देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। आरोपी बच्चे के पास मोबाइल और सिम बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया।
इसके पहले भी मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामले में आरोपी युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
मुंबई पुलिस की तरफ से की गई पूछताछ में आरोपी ने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप स्वीकार कर लिया था। इसके बाद काला चौकी पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश एटीएफ के हवाले कर दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal