क्रिकेट वर्ल्ड का सबसे धनवान बोर्ड बीसीसीई अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bcci.tv के डोमेन को रिन्यू नहीं करा पाई है। जिसकी वजह से गूगल पर इस वेब एड्रेस को लिखने पर वेबसाइट पंजीकरण करवाने वाली रजिस्टर.काम और नेमजेट.काम की साइट खुल रही है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई की यह आधिकारिक साइट इस वक्त नीलामी के लिए सार्वजनिक कर दी गई है और अब तक सात बोली इसकी लग चुकी है। इन बोलियों में से सबसे अधिक बोली 270 डॉलर की लग चुकी है। इस डोमेन पर 2 फरवरी 2006 से दो फरवरी 2019 तक वैध था। इसको अपडेट करने की आखिरी तारीख हालांकि तीन फरवरी 2018 थी। बोर्ड की वेबसाइट रविवार की शाम तक काम चालू नहीं हो पाई थी और सबसे शर्मनाक स्थिति ये थी कि ऐसा तब हुआ जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में दूसरा वनडे खेल रही थी।
बता दें कि बीसीसीआई की यह वेबसाइट क्रिकेट फेंस और जानकारों के लिए लाइव मैचों के स्कोर और परिणाम जानने का आधिकारिक जरिया है। दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड ने सितंबर में 2.55 बिलियन डालर में स्टार स्पोर्ट्स को आईपीएल के मीडिया अधिकार बेचे थे। इसके अलावा बोर्ड को आईसीसी से सर्वाधिक 405 मिलियन डालर राजस्व भी मिलता है।