somali sharma

अचानक बीच सड़क पर आग का गोला बनी स्‍कॉर्पियो, जानिए क्‍या हुआ अंदर बैठे लोगों का हाल

बिहार के दरभंग‍ा जिले के भालपट्टी ओपी क्षेत्र स्थित अदलपुर गांव के फोरलेन एनएच 57 पर गुरुवार को एक स्काॅर्पियो धू-धू कर जल गई। घटना को देख सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गाड़ी में सवार पांच लोगों ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह से जान बचाने में कामयाब हो गए। कुछ ही पलों में गाड़ी में आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि दूर-दराज से आ रहे वाहनों को रोक दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन, आग की लपटें को देख कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। बावजूद, लोगों ने प्रयास किया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नेहरा ओपी क्षेत्र के नामनगर से बारात में शामिल होकर स्काॅर्पियो लौट रही थी। स्काॅर्पियो पर चालक सहित पांच लोग सवार थे। सभी वापस अपने गांव कपड़िया जा रहे थे। इसी बीच अदलपुर गांव के पास गाड़ी से गंध आनी शुरू हो गई। कोई कुछ समझता उससे पहले गाड़ी जलने लगी। चालक ने समझदारी के साथ तेजी से गाड़ी में ब्रेक लगाया और गेट खोल मो. इरफान, मो. आमीर सहित सभी सवार जान बजाकर फरार हो गए।

बिहार के दरभंग‍ा जिले के भालपट्टी ओपी क्षेत्र स्थित अदलपुर गांव के फोरलेन एनएच 57 पर गुरुवार को एक स्काॅर्पियो धू-धू कर जल गई। घटना को देख सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गाड़ी में सवार पांच लोगों ने …

Read More »

बिहार में देखिए अनोखी परीक्षा का वीडियो, सामने किताबें, नोट्स और मोबाइल

बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था का एक और नमूना मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में देखने को मिला है। जहां कॉलेज में बीए के द्वितीय वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान छात्रों ने जमकर नकल की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है तो वहीं, कॉलेज प्रशासन इससे अनजान बना रहा। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा चल रही है और इस दौरान छात्र खुलेआम टेबल पर किताब रखकर मोबाइल और किताबों से नकल करते नजर आ रहे हैं। अगर इससे भी बात नहीं बन रही है तो अपने अगल-बगल के छात्रों के पास बैठकर उनकी किताबों और कॉपियों से नकल कर रहे हैं। और शिक्षक इन सबसे अनजान बने हुए हैं। वायरल वीडियो में छात्रों को नकल करते साफ-साफ देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। प्रशासनिक पदाधिकारी या शिक्षा विभाग के लोग भी इसपर चुप्पी साधे हुए हैं। बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। चाहे मैट्रिक के परीक्षा में छात्रों के पेपर चोरी का मामला हो या इंटर परीक्षा में गड़बड़ी का और इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था का एक और नमूना मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में देखने को मिला है। जहां कॉलेज में बीए के द्वितीय वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान छात्रों ने जमकर नकल की जिसका वीडियो वायरल हो रहा …

Read More »

खंडवा जिले के सिंगाजी में लगेगा MP का पहला डी-सल्फेराइजेशन सिस्टम

थर्मल पॉवर की चिमनी से निकलने वाली हानिकारक सल्फर डाईआक्साइड गैस की मात्रा को कम करने के लिए बिजली कंपनी खंडवा जिले के सिंगाजी थर्मल पॉवर में पहला एफजीडी (फ्लू गैस-डी-सल्फेराइजेशन सिस्टम) लगाने जा रही है। करीब 562 करोड़ की लागत से लगने वाले इस संयंत्र को लगाने का काम जून 2021 से सितम्बर के बीच पूरा होने की संभावना है। प्रदेश के ताप विद्युत गृहों से निकलने वाली हानिकारक गैस सल्फर डाइ-आक्साइड से पर्यावरण को होने वाले नुकसान और प्रदूषण को रोकने के लिए मध्यप्रदेश विद्युत जनरेशन कंपनी ने सभी ताप विद्युत ग्रहों में एफजीडी लगाने का निर्णय लिया है। यह काम 2025 तक पूरे प्रदेश में किया जाना है जिसकी शुरुआत सिंगाजी थर्मल पॉवर में शुरू होने वाली 660-660 मेगावॉट की यूनिट क्रमांक 3 व 4 से हो रही है। इससे पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान पर रोक लगेगी। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 7 दिसंबर 2015 को जारी अधिसूचना में ताप विद्युत गृहों को सल्फर डाइ-आक्साइड के उत्सर्जन को निर्धारित मापदंड 100 एमजी/एनएम के भीतर रखने के निर्देश दिए हैं। जुलाई से आरंभ होंगी दोनों परियोजना पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा की दूसरे चरण की 660-660 मेगावाट स्थापित क्षमता की इकाई क्रमांक तीन व चार क्रमश: इस वर्ष जुलाई एवं अक्टूबर माह में आरंभ की जाएंगी। एफजीडी के लिए ग्लोबल टेंडर जारी उक्त दोनों इकाइयों में फ्लू गैस डी-सल्फेराइजेशन सिस्टम (एफजीडी) की स्थापना के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर की अनुमानित लागत लगभग 562 करोड़ रुपए है। ट्रेक्टबेल इंजीनियरिंग को इस कार्य के लिए परियोजना सलाहकार नियुक्त किया गया है। दूसरे ताप विद्युत गृहों में भी लगेगी पावर जनेरटिंग कंपनी के संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई एवं श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा के प्रथम चरण में निर्मित इकाई क्रमांक एक व दो में भी फ्लू गैस डी-सल्फेराइजेशन सिस्ट्म स्थापित किए जाएंगे।

थर्मल पॉवर की चिमनी से निकलने वाली हानिकारक सल्फर डाईआक्साइड गैस की मात्रा को कम करने के लिए बिजली कंपनी खंडवा जिले के सिंगाजी थर्मल पॉवर में पहला एफजीडी (फ्लू गैस-डी-सल्फेराइजेशन सिस्टम) लगाने जा रही है। करीब 562 करोड़ की …

Read More »

इंदौर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए 1400 बसों का अधिग्रहण

इंदौर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोगों को लाने के लिए परिवहन विभाग ने 1400 बसों का अधिग्रहण किया है। यह बसें तीन संभागों के नगरीय निकायों से लोगों को लेकर इंदौर जाएंगी। नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में लगभग 75 हजार लोगों के मौजूद रहने की संभावना है। यहां प्रधानमंत्री मप्र के 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में इंदौर और भोपाल को पहले व दूसरे नंबर पर आने के लिए पुरस्कृत भी करेंगे। नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए परिवहन विभाग ने 1400 बसों का अधिग्रहण किया है। सभी बसें 23 जून को सुबह इंदौर पहुंचेंगी। सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम के लिए बसें जुटाने में परिवहन विभाग को काफी मशक्कत करना पड़ी, क्योंकि पिछले कुछ कार्यक्रमों के भुगतान में दिक्कतें आने की वजह से प्राइवेट बस संचालकों ने बसें देने से इनकार कर दिया था। 12 शहर होंगे पुरस्कृत कार्यक्रम के दौरान मोदी देश के चार हजार से ज्यादा नगरीय निकायों में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में टॉप 12 शहरों को पुरस्कृत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की विस्तृत रिपोर्ट का भी विमोचन करेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों जारी परिणाम में विभिन्न् श्रेणियों में टॉप 3 शहरों की जानकारी ही दी गई थी। इसके अलावा मप्र के 20 शहरों में संचालित होने वाली नगरीय बस सेवा 'सूत्र सेवा" का भी उद्धाटन करेंगे। इसके बाद केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह सूरी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में अन्य नगरीय निकायों को पुरस्कार बांटेंगे। प्रधानमंत्री ऑर्गेनिक अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए विकेंद्रीकृत व्यवस्था की एक पॉलिसी भी जारी करेंगे। 127 बसों को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री इंदौर दौरे के दौरान मप्र की नगरीय बस 'सूत्र सेवा" का उद्धाटन करेंगे। सूत्र सेवा की शुरुआत के पहले चरण में प्रधानमंत्री 127 बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह बसें 4 नगर निगम और 2 नगर पालिका क्षेत्रों में चलेगी। मप्र में सूत्र सेवा के तहत कुल 700 बसें चलेंगी। अगले चरणों में 16 नगर निगम व 4 नगर पालिकाओं तक ये बसें पहुंचेगी।

इंदौर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोगों को लाने के लिए परिवहन विभाग ने 1400 बसों का अधिग्रहण किया है। यह बसें तीन संभागों के नगरीय निकायों से लोगों को लेकर इंदौर जाएंगी। नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में …

Read More »

बैतूल : केमिकल से भरा टैंकर पलटा, हुआ विस्फोट, चालक की मौत, 2 घायल

बैतूल के मुलताई क्षेत्र में केमिकल से भरे एक टैंकर में पलटी खाने के बाद विस्फोट हो गया। घटना में टैंकर चालक की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मुलताई में केमिकल से भरा टैंकर पलटी खा गया। घटना तड़के हुई। पलटी खाने के बाद टैंकर में ब्लास्ट हो गया। इससे टैंकर चालक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग विस्फोट में घायल हो गए। ये टैंकर नागदा से लिक्विड फोम के रूप में कास्टिक सोडा भरकर गंतव्य के लिए निकला था। सुबह करीब 5 बजे मुलताई-छिंदवाड़ा रोड पर घाटपिपरिया के पास टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने के बाद टैंकर मुख्य सड़क से करीब 25 फीट दूर तक घिसटता चला गया। इसके बाद टैंकर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तीव्र था कि टैंकर के जिस पिछले हिस्से में केमिकल भरा था उसके परखच्चे उड़ गए और टैंकर का स्टोरेज टैंक उड़कर गाड़ी से अलग हो गया। हादसे में टैंकर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टैंकर में मौजूद 2 अन्य कर्मचारी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

बैतूल के मुलताई क्षेत्र में केमिकल से भरे एक टैंकर में पलटी खाने के बाद विस्फोट हो गया। घटना में टैंकर चालक की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मुलताई में केमिकल से भरा …

Read More »

भय्यू महाराज मामला , विवादित जमीन के सौदागर भी थे सेवादार!

भय्यू महाराज (उदयसिंह देशमुख) आत्महत्या केस में नई जानकारी सामने आई है। जो सेवादार, कंस्ट्रक्शन व्यवसायी महाराज को बार-बार कॉल कर रहे थे उनकी भूमिका संदिग्ध है। कुछ पर जमीन और स्टांप हेराफेरी का शक है, जिसकी डीजीपी द्वारा गोपनीय जांच करवाई जा रही है। 50 वर्षीय भय्यू महाराज की आत्महत्या के पीछे पुलिस ने भले ही पारिवारिक कलह बताई हो लेकिन पर्दे के पीछे कुछ और ही कथा छुपी हुई है। जानकार बताते हैं कि भय्यू महाराज के कुछ करीबी रियल इस्टेट और जमीनों की खरीद-फरोख्त करने लगे थे। वे उनसे जुड़े बड़े कारोबारियों को भी विवादित जमीनों को सस्ती बताकर सौदा करवा देते थे। कुछ समय पूर्व उनके कहने पर मुंबई की चिटफंड कारोबारी (महिला) ने भी बैतूल में करोड़ों रुपए कीमती जमीन खरीदी थी। बताते हैं कि सौदे में कंस्ट्रक्शन व्यवसायी मनमीतसिंह अरोरा (सिल्वर स्प्रिंग), सेवादार अमोल चौहान (पुणे) आदि की अहम भूमिका रही है। महिला का आरोप है कि इस जमीन की रजिस्ट्री में स्टांप की हेराफेरी की गई। जैसे ही महिला कारोबारी को इसका पता चला उसने कर्मचारी विलास आर. रासम निवासी कल्पना हनुमान मंदिर के पास सोपरा गांव ठाणे (महाराष्ट्र) के जरिए सभी के खिलाफ डीपीजी ऋषिकुमार शुक्ला को शिकायत करवा दी। शिकायत में कहा गया कि घोटाले में संगठित गिरोह का हाथ है। मामला हाईप्रोफाइल होने पर डीजीपी ने टीम गठित की और शिकायत (167/17) पंजीबद्ध कर ली। घोटाले की जांच सीबीआई से लौटे निरीक्षक को सौंपी गई। निरीक्षक ने शिकायतकर्ता और आरोपितों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया। बताया यह भी जाता है कि उक्त महिला कारोबारी के करोड़ों रुपए विदेश में फंसे हुए थे। भय्यू महाराज ने यह राशि वसूलने के लिए भी महिला की मदद की थी। मनमीत अरोरा और अमोल से हो रही थी लंबी बातचीत - पुलिस ने पहले परिवार के सदस्यों और कुछ सेवादारों के बयान लेकर मामले से पल्ला झाड़ लिया था। नईदुनिया ने संदेहियों की कॉल डिटेल और उनके बीच हुई बातचीत का खुलासा किया और बताया कि मनमीत अरोरा व अमोल चौहान घटना के दो दिन पूर्व से लगातार कॉल कर रहे थे। भय्यू महाराज इनसे हुई बातचीत के बाद तनाव में आ जाते थे। वह कभी वॉशरूम तो कभी बंद कार में बात करते थे। सीएसपी ने प्रमुख संदेही मनमीत अरोरा, अमोल चौहान से पूछताछ की। सीएसपी के मुताबिक जमीनों में हुए निवेश की जानकारी मिली है। संदेहियों से दोबारा पूछताछ कर ली जाएगी। कभी नहीं किए व्यावसायिक सौदे - राजा बड़जात्या के मुताबिक उनका मुख्य काम वकालत है। उनकी सूर्योदय (आश्रम) और महाराज के प्रति आस्था है। उन्होंने महाराज से कभी व्यावसायिक सौदे नहीं किए। जो जानकारी पता थी वह पुलिस को बता दी। पुलिस जांच पर विश्वास है। सेवादारों ने छुपा लिया महा'राज - पुलिस ने भी मान लिया पुलिस ने राजा बड़जात्या, अमोल चौहान और मनमीत अरोरा से पूछताछ की तो उन्होंने कुहू (बेटी) और डॉ. आयुषी (पत्नी) के बीच चल रही लड़ाई ही मुख्य वजह बताई और जमीनों में किए निवेश व मुंबई की महिला कारोबारी के संपर्क सूत्रों को छुपा लिया। जांच अधिकारी सीएसपी मनोज रत्नाकर ने फौरी तौर पर बयान लिए। भय्यू महाराज की सास रानी शर्मा के मुताबिक पारिवारिक झगड़ा तो सेवादार और पुलिस की उपज है। भय्यू महाराज का डॉ. आयुषी से बेहद लगाव था। वह उसके कारण आत्महत्या नहीं कर सकते। कुछ वजह है जो उनसे भी छुपाई जा रही है। रानी ने मामले की जांच कर संदेहियों पर कार्रवाई की मांग की है।

भय्यू महाराज (उदयसिंह देशमुख) आत्महत्या केस में नई जानकारी सामने आई है। जो सेवादार, कंस्ट्रक्शन व्यवसायी महाराज को बार-बार कॉल कर रहे थे उनकी भूमिका संदिग्ध है। कुछ पर जमीन और स्टांप हेराफेरी का शक है, जिसकी डीजीपी द्वारा गोपनीय …

Read More »

मूंग दाल की मंगौड़ी बनाने की ये है सही तरीका, जरुर नोट करे रेसिपी

शाम को मेहमानों को स्नैक्स में कुछ क्रिस्पी और गर्मागर्म किलाना चाहते हैं तो मूंग दाल की मंगौड़ी के साथ हरे धनिये की चटनी परोसिए। इसका स्वाद लाजवाब है।  सामग्री एक छोटी कटोरी मूंग दाल  एक बड़ा चम्मच लहसुन-अदरक का …

Read More »

नरसिंहपुर : नशे की हालत में पति ने की पत्नी की हत्या

नरसिंहपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति द्वारा पत्नी की हत्या की यह वारदात गोटेगांव थाना के राजाकछार गांव में हुई। बताया जा रहा है पति ने यह कदम नशे की हालत में उठाया। 32 वर्षीय पति दीपक चौधरी अपनी पत्नी पर शक करता था और इसी वजह से उसने पत्नी ज्योति को मौत के घाट उतार दिया। ज्योति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वारदात का पता चलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

नरसिंहपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति द्वारा पत्नी की हत्या की यह वारदात गोटेगांव थाना के राजाकछार गांव में हुई। बताया जा रहा है पति ने यह कदम नशे की हालत में उठाया। 32 वर्षीय पति …

Read More »

जमीन पर कब्जे का विरोध कर रहे किसान को दबंगों ने जिंदा जलाया, चार गिरफ्तार, एसआईटी गठित

बैरसिया इलाके में गुरुवार सुबह अपनी जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों को रोकने की कीमत एक किसान को जान देकर चुकाना पड़ी। दबंगों ने उसे खेत में जिंदा जलाकर मार डाला। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए, जिन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल में करीब पांच घंटे भारी हंगामा किया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर देर रात चारों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक किशोरीलाल (55) को परसोरिया घाटखेड़ी गांव में वर्ष 2000 में सरकार की तरफ से खेती के लिए साढ़े तीन एकड़ जमीन का पट्टा मिला था। गांव का एक दबंग परिवार उस जमीन पर कब्जा करना चाहता था। भड़का आक्रोश - घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। सूचना पर पहुंचे एसपी नार्थ हेमंत चौहान व एएसपी संजय साहू की समझाइश पर शाम 4 बजे वे लोग माने। बाद में एसडीएम राजीवनंदन श्रीवास्तव की मौजूदगी में परिजनों ने किशोरीलाल का खेत में अंतिम संस्कार कर दिया। खेत जोत रहे थे दबंग, उन्हें रोकने पहुंचा था किशोरीलाल सुबह करीब 9 बजे किशोरीलाल को सूचना मिली कि कुछ लोग उसके खेत में जुताई कर रहे हैं। वह पत्नी के साथ खेत पर पहुंचा तो गांव के तीरन यादव अपने बेटे प्रकाश और भतीजे बलवीर व संजू यादव के साथ खेत जोत रहा था। किशोरीलाल ने तीरन को खेत में जुताई से रोका। इस पर तीरन और बेटों-भतीजों ने किशोरीलाल की पिटाई शुरू कर दी। किशोरीलाल के बेटे कैलाश जाटव का कहना है कि इस दौरान प्रकाश, संजू व बलवीर ने उसके पिता को पकड़ लिया और तीरन यादव ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना की सूचना पर परिजन और गांववाले मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से झुलसे किशोरीलाल को बैरसिया अस्पताल लाए, जहां 11 बजे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। अग्रिम जांच एएसपी संजय साहू के नेतृत्व में सीएसपी निशातपुरा, डीएसपी एजेके, टीआई बैरसिया व टीआई ईंटखेड़ी करेंगे।

बैरसिया इलाके में गुरुवार सुबह अपनी जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों को रोकने की कीमत एक किसान को जान देकर चुकाना पड़ी। दबंगों ने उसे खेत में जिंदा जलाकर मार डाला। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो …

Read More »

गर्मी व उमस से इस सप्ताह नहीं मिलेगी राहत, गर्म हवाओं से NCR के लोग परेशान

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी और उमस का दौर जारी है। इस बीच बृहस्पतिवार शाम से गर्म हवाएं भी चलनी शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस तरह के हालात 26 जून तक रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com