बैतूल के मुलताई क्षेत्र में केमिकल से भरे एक टैंकर में पलटी खाने के बाद विस्फोट हो गया। घटना में टैंकर चालक की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक मुलताई में केमिकल से भरा टैंकर पलटी खा गया। घटना तड़के हुई। पलटी खाने के बाद टैंकर में ब्लास्ट हो गया। इससे टैंकर चालक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग विस्फोट में घायल हो गए। ये टैंकर नागदा से लिक्विड फोम के रूप में कास्टिक सोडा भरकर गंतव्य के लिए निकला था। सुबह करीब 5 बजे मुलताई-छिंदवाड़ा रोड पर घाटपिपरिया के पास टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने के बाद टैंकर मुख्य सड़क से करीब 25 फीट दूर तक घिसटता चला गया। इसके बाद टैंकर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तीव्र था कि टैंकर के जिस पिछले हिस्से में केमिकल भरा था उसके परखच्चे उड़ गए और टैंकर का स्टोरेज टैंक उड़कर गाड़ी से अलग हो गया।
हादसे में टैंकर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टैंकर में मौजूद 2 अन्य कर्मचारी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal