ATM जाने की जरूरत खत्म! आधार नंबर से भी कर सकते हैं कैश विड्रॉल

 मौजूदा वक्त में लेनदेन करने के लिए लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। ठेले वाले से लेकर बड़े रेस्टॉरेंट तक आपको स्कैनर लगे दिख जाएंगे। भले ही आजकल सब जगह ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है, लेकिन फिर भी कई बार हमें कैश की जरूरत पड़ जाती है। अक्सर होता है कि हम ऑनलाइन के भरोसे कहीं भी निकल लेते हैं, लेकिन कुछ ऐसी जगह होती हैं जहां ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा नहीं मिलती और न ही हमारे पास डेबिट कार्ड होता है जिससे एटीएम से कैश निकाल पाएं।

अब ऐसे में बड़ी परेशानी आ जाती है। हालांकि इस स्थिति में आधार कार्ड आपके काम आ सकता है। आधार नंबर से कैश निकालने की सुविधा मिलती है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के जरिये ऐसा करना संभव है। कैसे ? इसका तरीका आपको यहां बताने वाले हैं।

बिना ATM कैसे निकालें कैश?

  • AEPS सपोर्ट वाले माइक्रो एटीएम में जाएं।
  • माइक्रो एटीएम मशीन में 12 अंकों आधार नंबर दर्ज करें।
  • बायोमैट्रिक ऑथंटिकेशन के लिए फिंगर लगाएं।
  • अब ट्रांजैक्शन टाइप में से ”कैश विड्रॉल” चुनें।
  • कितना पैसा निकालना चाहते हैं दर्ज करें।
  • एटीएम से कैश ले लें। ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद रसीद लें लें।

क्या है AEPS?

AEPS की फुल फॉर्म ‘आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम’ है। यह ग्राहकों को आधार कार्ड के जरिये बैंकिंग से जुड़ी कई सर्विस देता है। इस सुविधा की मदद से कैश विड्रॉल, बैंलेंस इन्क्वायरी और फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से पैसे निकालने की सुविधा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के द्वारा ग्राहकों को दी जाती है।

AEPS कैश विड्रॉल लिमिट

कैश निकालने की लिमिट बैंक द्वारा तय की जाती है, जो आमतौर पर 10,000 से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है। कुछ बैंक सिक्योरिटी कारणों के चलते AEPS सर्विस को डिसेबल रखते हैं। हालांकि ग्रामीण इलाकों और कस्बों में यह सर्विस उपलब्ध होती है।

जरूरी चीजों का रखें ध्यान

  • भले ही इस सर्विस का इस्तेमाल करके कैश विड्रॉल करें, लेकिन इस दौरान कुछ जरूरी चीजों का भी ध्यान रखना जरूरी है।
  • आपको उसी माइक्रो एटीएम में आधार नंबर दर्ज करना चाहिए, जो ऑथराइज्ड हो।
  • ट्रांजैक्शन से जुड़ी हर गतिविधी के बारे में पता रखने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर को हमेशा एक्टिव रखें।
  • इसके अलावा जब आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाए तो रसीद ध्यान से ले लें।

AEPS इस्तेमाल करने के फायदे

  • उन इलाकों में पैसे निकालने का कारगर तरीका है जहां मुख्य बैंक सर्विस नहीं देते हैं।
  • आधार कार्ड के जरिये पेमेंट निकालने की प्रक्रिया बहुत आसान है। इसमें ज्यादा झंझट नहीं होता है।
  • इसकी वजह से एटीएम से ही कैश निकालने की निर्भरता खत्म हो जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com