यूपी। लखनऊ शुक्रवार को देश का सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। राजधानी का एक्यूआई 346 रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटे की तुलना में प्रदूषण में कमी तो आई, लेकिन एक्यूआई देश में सबसे ज्यादा रहा। बृहस्पतिवार को लखनऊ का एक्यूआई 375 था। नोएडा का एक्यूआई 125 और दिल्ली का एक्यूआई 137 दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिकॉर्ड के मुताबिक लखनऊ का वायु प्रदूषण नोएडा, दिल्ली से भी अधिक बना हुआ है। स्मॉग बढ़ने की वजह से ऐसा होने की आशंका जताई जा रही है।
देश के पांच सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में तीन यूपी के
शहर एक्यूआई
लखनऊ- 346
वाराणसी- 330
कानपुर- 318
पटना- 316
कटनी- 294
राजधानी में लालबाग की हवा सबसे खराब-
स्थान एक्यूआई
लालबाग- 352
तालकटोरा- 326
अलीगंज – 276