एपल का पहला spatial computing headset विजन प्रो प्री-ऑर्डर के लिए पेश हो चुका है।
मालूम हो कि अमेरिका में एपल हेडसेट को 2 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने एपल विजन प्रो के स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारियां दे दी हैं।
प्री-ऑर्डर के लिए जरूरी शर्त
प्री-ऑर्डर के लिए यूजर के पास आईफोन या फेस आईडी के साथ आईपैड होना जरूरी है। डिवाइस में फेस स्कैन का इनेबल होना जरूरी होगा।
दरअसल, फेस स्कैनिंग की जरूरत यूजर के सही साइज को लेकर जरूरी है। यूजर को पर्सनलाइज्ड फिट की सुविधा देने के लिए कंपनी हेडसेट खरीदने से पहले साइज का ध्यान रख रही है।
Apple Vision Pro के बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा
Apple Vision Pro (Light Seal, Light Seal Cushion, Solo Knit Band के साथ),
डिस्प्ले कवर
डुअल लूप बैंड (अलटर्नेटिव बैंड)
एक्सटर्नल बैटरी
पॉलिशिंग क्लोथ
30W USB-C Power Adapter
USB-C Charge Cable (1.5m)
Apple Vision Pro के स्पेसिफेकेशन
डिस्प्ले- 23 million pixels Micro‑OLED 3D डिस्प्ले सिस्टम,सपोर्टेड रिफ्रेश रेट: 90Hz, 96Hz, 100Hz
वीडियो के लिए multiple playback पर 24fps और 30fps का सपोर्ट
AirPlay‑enabled device visionOS पर एपल विजन प्रो मिरर व्यू के लिए 1080p AirPlay
प्रोसेसर- Apple R1 dual-chip के साथ Apple M2 (8‑core CPU/10‑core GPU/ 16‑core Neural Engine)
मेमोरी और स्टोरेज- 16GB unified memory, 256GB/ 512GB / 1TB storage
हैंड, आइज, वॉइस इनपुट
सेंसर: 2 x हाइ रेजोल्यूशन मेन कैमरा, 6 x वर्ल्ड फेसिंग ट्रैकिंग कैमरा, 4 x आई ट्रैकिंग कैमरा, TrueDepth कैमरा, LiDAR स्कैनर, 4 x IMUs, Flicker सेंसर और Ambient लाइट सेंसर
Wi‑Fi 6 (802.11ax), Bluetooth 5.3
वजन-600-650 g
बैटरी लाइफ- जनरल इस्तेमाल के साथ 2 घंटे (वीडियो वॉच के साथ 2.5 घंटे)
Apple Vision Pro की कीमत
256GB variant – 3499 डॉलर (लगभग 2,90,810 रुपये)
512GB variant – 3699 डॉलर (लगभग 3,07,435 रुपये)
1TB variant – 3899 डॉलर (लगभग 3,24,055 रुपये)