Apple iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की प्री-ऑर्डर बुकिंग आज से शुरू, यहां है उपलब्ध

दुनियाभर के टेक यूजर्स को सालभर से जिस समय का इंतजार था, आखिरकार खत्म हो गया है। iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने अपनी नई सीरीज iPhone 11 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने क्यूपरटिनो में स्थित अपने हेडक्वार्टर से iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max से पर्दा उठाया।

इन तीनों मोबाइल की बिक्री 20 सितंबर से शुरू हो गई है, लेकिन भारत में इसकी बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए भारतीय आज यानी 20 सितंबर से अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल पर प्री बुकिंग भी करा सकते हैं। कंपनी ने भारत में इनकी कीमतों का भी ऐलान कर दिया है। फ्लिपकार्ट और अमेज़न के अलावा इन हैंडसेट प्री बुकिंग पेटीएम मॉल पर भी उपलब्ध है। इन वेबसाइट पर प्री बुकिंग शुरू हो गई है। 

iPhone 11 Pro की कीमत
iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के तीन वेरिएंट्स मिलेंगे। 64GB, 256GB और 512GB। कलर की बात करें तो इन्हें आप मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में खरीद पाएंगे। 64GB की कीमत भारत में 99,900 रुपये है, जबकि iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 109,900 रुपये रखी गई है। 512GB की कीमत के बारे में नहीं बताया गया है। 

iPhone 11 की कीमत
iPhone 11 छह कलर वेरिएंट्स में मिलेगा। भारत में इसके लिए भी प्री ऑर्डर बुकिंग 13 सितंबर से शुरू हो जाएगी। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है। iPhone 11 तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। बेस वेरिएंट 64GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ होगा। दूसरे वेरिएंट में 128GB की मेमोरी होगी, जबकि टॉप वेरिएंट में 256जीबी मेमोरी होगी। 

iPhone 11 प्रो की कीमत: इसकी कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 64 जीबी वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है। 

खासियत 
Apple iPhone 11, 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में iOS 13 दिया गया है और यह ए13 बायोनिक प्रोसेसर पर बेस्ड है। कंपनी ने इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दे रखा है। वहीं, Apple iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की बात करें तो ये भी iOS 13 पर काम करते हैं और लेटेस्ट A13 बायोनिक प्रोसेसर पर चलते हैं।

iPhone 11 Pro में 5.8 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। वहीं, दूसरी ओर iPhone 11 Pro Max की स्क्रीन 6.5 इंच ओएलईडी होगी। दोनों ही स्मार्टफोन्स में डॉल्बी विजन दिया गया है।

कैमरा में क्या है खास
फोन में डुअल 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। वहीं, फोन में डेडिकेटेड नाइट मोड दिया गया है। कैमरे से यूजर्स 4के वीडियोज की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max दोनों ही आईफोन्स ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्चर किए गए हैं। तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर होगा।

अतिरिक्त बैटरी लाइफ
कंपनी का दावा है कि iPhone 11 में बैटरी लाइफ भी पिछले फोन से बेहतर है। कंपनी ने ये भी कहा है कि iPhone 11 Pro में iPhone XS के मुकाबले चार घंटे की अतिरिक्त बैटरी लाइफ होगी। इसके अलावा iPhone Pro Max में पांच घंटे की अतिरिक्त बैटरी लाइफ दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com