Apple इन दिनों अपने अपकमिंग iOS 19 को रिलीज करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि इसे कंपनी जून में आयोजित होने वाले एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2025 में लॉन्च कर सकता है। एपल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में AI इंटीग्रेट करने के मामले में दूसरी कंपनियों से काफी पीछे है। उम्मीद है कि iOS 19 में कमियों को दूर करते हुए Apple Intelligence के सभी फीचर्स मिलेंगे।
दिग्गज टेक कंपनी Apple अपने iPhones के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 19 रिलीज करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि कंपनी इस सॉफ्टवेयर अपडेट को अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2025 के दौरान पेश कर सकती है। इस अपडेट के बारे में बताया जा रहा है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम की थीम अपकमिंग iPadOS 19 और macOS 19 की तरह ही होगी। इसमें Apple Intelligence के सभी फीचर मिलने की उम्मीद है।
इससे पहले Apple ने iOS 18 को इंटीग्रेटेड एआई फीचर्स इंटीग्रेट के साथ पेश किया था। इसके बाद कंपनी हर अपडेट के साथ इसमें नए-नए एआई फीचर जोड़े थे। ये फीचर्स यूजर्स को कई कस्टमाइजेशन ऑफर करता है। यूजर्स को एपल के कुछ फीचर्स काफी पसंद आए। कई फीचर्स में कई खामियां थी, जिसके चलते एपल अपने ओएस में एआई इंटीग्रेशन को पूरा नहीं कर पाया। यही कारण है कि कंपनी दूसरी फ्लैगशिप कंपनियों से एआई के मामले में फिलहाल काफी पीछे हैं।
अपकमिंग iOS 19 से उम्मीद है कि Apple इनमें मौजूद कमियों और खामियों को दूर करेगा। रिपोर्ट्स की माने तो iOS 19 में कंपनी कई दमदार फीचर्स जोड़ने की प्लानिंग कर रही है। यहां हम आपको इनके बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
iOS 19 में क्या होगा खास?
बेहतर कस्टमाइजेशन : नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ Apple यूजर्स को अपने आईफोन को बेहतर कस्टमाइजेशन ऑप्शन ऑफर करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी सर्कूलर ऐप आइकन भी दे सकती है। आईओएस का नया यूजर इंटरफेस (UI) पहले के मुकाबले काफी आसान होगा। इससे यूजर्स आसानी से आईफोन नेविगेट कर पाएंगे।
थर्ड पार्टी एआई इंटीग्रेशन : Apple इंटेलिजेंस के तहत एआई फीचर्स फिलहाल Apple के अपने LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) से ऑपरेट होता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी थर्ड-पार्टी LLM जैसे Google (जेमिनी) का सपोर्ट दिया जा सकता है, जिससे यूजर्स क्वेरी, सर्च और दूसरे AI फीचर्स यूज कर पाएंगे।
एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ स्टेज मैनेजर मोड : iOS 19 पर चलने वाले iPhone को एक्सटर्नल डिस्प्ले से कनेक्ट करने पर यूजर्स एक साथ मल्टीपल ऐप यूज कर पाएंगे। इससे आईफोन यूजर्स को बेहतर मल्टी-टास्किंग एक्सपीरियंस मिलेगा।