फैशन की चक्कर में पानी-पानी हुई लड़की

फैशन,अब एक गेम हो चूका है. हर लड़की इसमें आगे निकलना चाहती है. चाहे इसमें उन्हें किसी भी तरह के कपडे क्यों ना पहनने पड़े. अगर आप लड़की हैं तो ये आपके लिए बहुत चुनोतीपूर्ण होता है खुद को इस फैशन में आगे रखना. ऐसे में कभी कभी लड़कियां कुछ ऐसा भी पहन लेती हैं जिससे न तो वो खुद कंफर्टेबल फील करती हैं ना कोई और.

फैशन की चक्कर में पानी-पानी हुई लड़की

फैशन की कुछ ऐसी ही तस्वीरे जो बताती है गलत ड्रेस चॉइस को

अगर आप अपनी ड्रेस अपनी मिड-थाई (जांघ) और बिलकुल बॉडी टच ड्रेस पहनते हैं तो इसमें चलने में दिक्कत होती है जैसे ही आप चलना शुरू करती हैं तो वो धीरे धीरे आपके कमर या पेट पर ढेर हो जाती है.

girl

यहाँ बस दो तरह की जीन्स होती है या तो उसका वेस्ट बंद बहुत कसा हुआ होगा या इतना लूस होगा कि आप उसमे एक टेडी ले जा सकते है. और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की जीन्स कितनी टाइट है और कितनी लूज़ ,फैशन है तो पहनना है.

girl6

फैशन के लिए हम ऐसे डेनिम ले लेते हैं जिन्हें पहनना और उतारना एक चेलेंज हो जाता है आपके लिए भी और दूसरे के लिए भी.

फैशन के लिए इस बात से कोई अंतर नही पड़ता की आप इन कपड़ो में सांस भी ले पा रहे हैं या नहीं. हम मान सकते हैं कि ये अपने किसी malfunctions से बचने के लिए किया है.

girl7

सबसे भयानक पल ,जब आप फैशन के लिए सबसे अलग कपडे पहनते हैं और आप देखते हैं कि वही ड्रेस आपसे किसी छोटी लड़की (ओहदे में) ने पहना हो.

कई बार आप कुछ ऐसा पहन लेते है जिसमे आप तो बिलकुल फिट लगते है लेकिन कहीं न कही यह ड्रेस आपके बारे में सबकुछ बता देती है.

कभी आप कटऑफ जीन्स लेती हैं और आप उसे सिर्फ इसलिए पहनती हैं कि लोगो से आप फैशन में आगे रहे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com