Apple की कई स्मार्टवॉच को मिला नया अपडेट

एपल ने watchOS 11.0.1 अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट उन यूजर्स के लिए लाया गया है, जो पिछले महीने आए watchOS 11 रिलीज होने के बाद कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अपडेट में कई चीजों में सुधार किया गया है।

इन स्मार्टवॉच को मिला नया अपडेट
लेटेस्ट अपडेट Apple Watch Series 6 और नए मॉडल के लिए यूजर्स एक्सपीरियंस और परफॉर्मेंस को पहले से काफी हद तक बेहतर बनाता है। अपडेट में अपने आप वॉच के रिस्टार्ट होने की समस्या दूर हुई है। इसमें म्यूजिक ऐप क्रैश, बैटरी का तेजी से खत्म होना और नए मॉडल पर टच स्क्रीन का जवाब न देना जैसी कई परेशानियों को दूर किया गया है।

यह अपडेट एपल Watch Series 9, Series 10 और Ultra 2 के यूजर्स के लिए बहुत जरूरी है। खासकर उन यूजर्स को अपडेट के बाद बहुत राहत मिलेगी। जिन्हें टच स्क्रीन रिस्पॉन्सिवनेस में परेशानी आ रही थी।

कैसे इंस्टॉल करें अपडेट
अपडेट इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को वॉच के साथ कनेक्टेड iPhone पर Apple Watch ऐप पर नेविगेट करना है।

इसके बाद माई वॉच टैब को सेलेक्ट करना है इसके बाद जनरल और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाना है।

इंस्टॉलेशन के दौरान वॉच को कम से कम 50% चार्ज रखना जरूरी है।

यह अपडेट वॉचओएस 11 के रिलीज के तुरंत बाद आया है, जिसमें ट्रेनिंग लोड ट्रैकिंग, एक नया विटल्स ऐप और वर्कआउट के लिए बेहतर रेस्ट डे इंटीग्रेशन जैसी नई हेल्थ और फिटनेस सुविधाएं पेश की गई थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com