Android यूजर्स को मिलेंगे ये Ai फीचर्स

Google अपने कस्टमर्स के लिए कई Ai फीचर्स लाने की तैयारी में है। ये फीचर्स आपको बेहतर एक्सपीरियंस देते हैं। इस लिस्ट में मैप्स से लेकर मैसेज तक सब में आपको अपडेट देखने को मिल सकता है। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही हम इनके लाभ को भी प्रदर्शित करेंगे। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

 बीते कुछ समय से लोगों में AI को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कई टेक कंपनियों ने अपनी सर्विसेज में AI को पेश करना शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य को लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस देना है।

इसी के तहत Google ने Android यूजर्स के लिए भी कई नई सुविधाओं की घोषणा की है। इसमें ड्राइविंग के दौरान कार्यों को सरल बनाने से लेकर मैप्स से जुड़े कई अपडेट शामिल है। यहां हम इसके बारे में जानेंगे।

एंड्रॉइड पर लुकआउट में AI सुविधा

  • गूगल ने एंड्रॉइड पर लुकआउट में इमेज कैप्शनिंग की सुविधा पेश की है। इसकी मदद से यूजर फोटो, ऑनलाइन इमेज और यहां तक की मैसेज में भेजे जा रहे इमेज के लिए कैप्शन जनरेट कर सकते हैं।
  • इसके लिए फीचर AI का उपयोग करता है। ये सुविधा फिलहाल अंग्रेजी में वैश्विक स्तर पर उपलब्ध है।
  • इसके साथ ही कंपनी दृष्टिबाधित यूजर को अब अपने डिवाइस की मदद बेहतर कॉन्टेक्स्ट और जानकारी को एक्सेस करने देता है।

Maps में मिलता है एडवांस लेंस सपोर्ट

  • इसी सिलसिले को जारी रखते हुए गूगल ने मैप्स को भी नए एआई फीचर्स के साथ अपग्रेड किया है। आपको बता दें कि Google ने मैप्स में लेंस के लिए ए़डवांस स्क्रीन रीडर सपोर्ट शुरू किया है।
  • इससे आप अपने फोन के कैमरे को ऑब्जेक्ट इंडिकेंट करके एटीएम, रेस्तरां और ट्रांजिट स्टेशन जैसे आस-पास के लोकेशन की पहचान कर सकते हैं।

Google Docs में हैडरिटेन नोट्स

  • ये फीचर्स आपको पुराने पेन और पेपर राइटिंग वाली फीलिंग देता है। इसमें आप पेन कलर और हाइलाइटर्स जैसे मार्कअप टूल को चुनकर, उंगली या स्टाइलस का उपयोग करके हैडरिटेन एनोटेशन जोड़ सकते हैं।
  • यह सुविधा तेज है और लोगों को एक बेहतर और अलग एक्सपीरियंस देती है।

एंड्रॉइड ऑटो में एआई

  • एंड्रॉइड ऑटो का लेटेस्ट अपडेट एक नया एआई-संचालित फीचर लाता है, जो अब लंबे टेक्स्ट और बिजी ग्रुप चैट को सारांशित यानी समराइज कर सकता है, जिससे लोगों को इसे समझना आसान हो जाता है।
  • इससे आप स्मूथ ड्राइविंग के साथ-साथ अपने मैसेजिंग के एक्सपीरियंस को भी बेहतर बना सकते हैं। इसमें आप सुझाए गए उत्तरों के साथ मैसेज भेजना या ETA शेयर करना अब एक टैप जितना आसान है।

Google मैसेज में Gemini

  • जैसा कि हम जानते हैं कि गूगल अपने Ai चैटबॉट को लेकर लगातार कई अपडेट ला रहा है। अब कंपनी Gemini को अपने मैसेजिंग फीचर में जोड़ रहा है।
  • इसकी मदद से यूजर्स को मैसेज ड्राफ्ट करने, विचारों पर मंथन करने या प्रोग्राम की योजना बनाने तक, Gemini की मदद से यूजर मैसेज ऐप में ही अपडेट कर सकते हैं।
  • ये फीचर भी अभी केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है और आने वाले समय में इसे अन्य भाषाओं में भी पेश किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com