हालांकि ये दोनों प्लान कुछ ही सर्किल के लिए है। ऐसे में रिचार्ज कराने से पहले अपना प्लान जरूर चेक कर लें। बता दें एयरटेल के इस प्लान की टक्कर जियो फोन के लिए जारी जियो के 49 रुपये वाले प्लान से होगी जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 जीबी डाट मिलता है। जियो के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
इससे पहले कंपनी ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 449 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें 40 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। डाटा के साथ मिलने वाली अनलिमिटेड कॉलिंग के तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में 1 साल के लिए अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की होगी और इसमें 3G/4G डाटा मिलेगा।