AIBE 17 Answer Key 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम के नतीजे इस दिन?

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XVII के लिए जारी की गई आंसर-की पर उम्मीदवार आज 13 फरवरी से अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों से 20 फरवरी तक प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद परिणाम आएंगे।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XVII के आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो आज यानि 13 फरवरी से ओपेन कर दी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को बीसीआइ द्वारा जारी एआइबीई 17 आंसर-की 2023 को लेकर आपत्ति है तो वे इसे आधिकारिक वेबसाइट, allindiabarexamination.com पर लॉग-इन करके दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद अपने रोल नंबर और जन्म-तिथि के विवरणों से लॉग-इन करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार उत्तर-कुंजियों के लिए अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। बीसीआइ ने आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2023 निर्धारित की है।

AIBE 17 Answer Key 2023

उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा बीसीआइ द्वारा सम्बन्धित परीक्षा/विषय विशेषज्ञों से कराई जाएगी। इसके आधार पर यदि आवश्यकता होती है तो आंसर-की को संशोधित किया जाएगा और फाइनल आंसर-की जारी किए जाएंगे। साथ ही, अतिम उत्तर-कुंजी के आधार बीसीआइ नतीजों की घोषणा करेगा। भले ही परिणाम घोषित किए जाने की तारीख का ऐलान बीसीआइ द्वारा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीदवारों से 20 फरवरी तक प्राप्त आपत्तियां समीक्षा के बाद परिणामों की घोषणा बीसीआइ कभी भी कर सकता है।

बता दें कि बीसीआइ ने एआइबीई 17 परीक्षा 2023 का आयोजन 5 फरवरी को किया था। परीक्षा के लिए 1,73,586 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। हालांकि, परीक्षा में 1,71,402 (यानि 98.7%) उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे। परीक्षा के आयोजन के बाद अनौपचारिक उत्तर कुंजी जारी किए गए थे, जिन पर उम्मीदवार आज से 20 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com