AI टूल: जल्द लॉन्च होने वाला है चाइनीज ChatGPT, दिन रात काम कर रहीं चीन की ये पांच कंपनियां

ओपनएआई के चैट टूल ChatGPT की अपार सफलता के बाद दुनिया की तमाम टेक कंपनियां चैटजीपीटी जैसे एआई टूल तैयार करने में लगी हैं। गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट तक एआई टूल पर काम कर रहे हैं। अब खबर है कि चीन की पांच बड़ी टेक कंपनियां ChatGPT जैसे एआई चैटटूल को तैयार करने के लिए काम कर रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक Baidu, SenseTime ग्रुप और बाइटडांस जैसी कुल पांच कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट तैयार कर रही हैं। इन कंपनियों द्वारा तैयार किए जा रहे चैटबॉट को सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ChatGPT जैसे एआई चैटबॉट को सभी के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।

चीन में Baidu सबसे बड़ी सर्च इंजन है। बायडू के चैटबॉट को Ernie Bot नाम दिया गया है और फिलहाल इसे बीटा वर्जन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी तरह SenseTime ग्रुप के चैटबॉट को SenseChat नाम दिया गया है।

तीन अन्य एआई स्टार्टअप Baichuan इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी, Zhipu AI और MiniMax ने भी अपने एआई चैटटूल लॉन्च किए हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद Baidu और SenseTime के शेयर में क्रमशः 2.1 फीसदी और 2.3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला।

चाइनीज मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन की करीब 11 कंपनियों को एआई टूल बनाने के लिए सरकारी की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है जिनमें TikTok के स्वामित्व वाली कंपनी ByteDance और Tencent होल्डिंग्स भी शामिल हैं। Alibaba को लेकर खबर नहीं है कि इसे एआई टूल के लिए सरकार की ओर से इजाजत मिली है या नहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com