AEC ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कारोबारी रियाज भाटी को किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की जबरन वसूली रोधी सेल (AEC) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने वाले कारोबारी रियाज भाटी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि जबरन वसूली से जुड़े एक मामले में यह गिरफ्तारी हुई है। अधिकारियों ने कहा कि एईसी ने सोमवार को उपनगर अंधेरी से भाटी को पकड़ा और उसके पास से 2 मोबाइल फोन जब्त किए। वह मुंबई के वर्सोवा थाने में दर्ज जबरन वसूली के मामले में वान्टेड था।

अधिकारी के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील के रिश्तेदार भाटी और मोहम्मद सलीम इकबाल कुरैशी उर्फ ​​सलीम फ्रूट ने वर्सोवा के एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि भाटी और सलीम फ्रूट ने कारोबारी से 30 लाख रुपये मूल्य की एक कार और 7.5 लाख रुपये नकदी वसूली थी।

भाटी की पहले भी हुई थी गिरफ्तारी
ऑफिसर्स ने बताया कि AEC ऑफिस में पूछताछ के बाद सोमवार को भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि एफआईआर में सलीम फ्रूट का भी नाम है। इससे पहले भाटी को जबरन वसूली, जमीन हड़पने और गोलीबारी समेत कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है।

देश से भागने की फिराक में था भाटी
अधिकारी ने यह भी बताया कि भाटी ने 2015 और 2020 में फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके देश से भागने की भी कोशिश की थी। सलीम फ्रूट को इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ‘डी कंपनी’ सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com