नई दिल्ली- भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 10 नंबर की जर्सी का काफी क्रेज है. इसकी वजह भी खास है, क्योंकि दशकों तक फैंस को इस जर्सी में सचिन तेंडुलकर को देखने की आदत है. गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ टीम में डेब्यू करने वाले शार्दूल ठाकुर 10 नंबर की जर्सी पहन कर मैदान पर उतरे. इसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के फैंस नाराज हो गये और ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करने लगे.चीन कर रहा है पीएम मोदी का बेसबरी से इंतजार, चारों ओर गूंज रहे है भारत माता की जय के नारे
कुछ फैंस ने शार्दूल ठाकुर को 10 नंबर की जर्सी पहनने पर नाराजगी जतायी, तो किसी ने कहा कि सचिन के सिवा किसी और को यह हक नहीं मिलना चाहिए. कुछ फैंस ने तो यह भी कहा कि 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर देना चाहिए, ताकि कोई और खिलाड़ी इसे न पहने. अपना पहला वनडे मैच खेल रहे 25 वर्षीय शार्दुल ठाकुर ने 10 नंबर को चुना ताकि वो भी सचिन के समान अपना क्रिकेट कॅरियर यादगार बना सके.
हरभजन का रिएक्शन:
हरभजन ने शार्दुल का बचाव करते हुए कहा कि हमें युवाओं को अच्छा खेलने और भारत के लिए मैच जीतने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जैसा हमेशा सचिन तेंदुलकर करते आए हैं. 10 नंबर की जर्सी पहने शार्दुल की इसके लिए आलोचना करना सही नहीं है. कल आप ये कहेंगे कि कोई वीरेंदर सहवाग की 45 नंबर की जर्सी या धोनी की 7 नंबर की जर्सी नहीं पहने.’ उन्होंने कहा कि अगर शार्दुल सचिन को अपना आदर्श मानते हैं तो उनके नंबर की जर्सी पहनना कोई गलत बात नहीं है.