बाजार के ब्रेड तो हम नाश्ते में इस्तेमाल करते ही है, कभी इससे सेंडविच बना लेते है, कभी इसे चाय के साथ खाते है, क्यों न आज व्हाइट ब्रेड घर में बनाए. इसे बनाने के लिए 2.5 कप मैदा, ⅓ कप दूध, 2 टेबल स्पून तेल, 1 छोटी चम्मच इन्सटेन्ट यीस्ट, 2 छोटी चम्मच चीनी, स्वादानुसार नमक की जरूरत पड़ेगी.अभी-अभी: UP में राम रहीम के समर्थकों का महा तांडव, शामली, हापुड़, बागपत में भी लगी धारा 144…
एक तपेली में मैदा ले कर इसके बीच में जगह बना कर चीनी, नमक, इन्सटेन्ट यीस्ट और तेल डाल दीजिए. सारी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करे. साथ ही दूध भी डाल मैदे में मिलते जाइए. गुनगुने पानी की मदद से मैदा को चपाती के आते जैसा नरम गूंथ ले. एक प्याली को थोड़ा सा तेल लगा कर चिकना कर इसमें गुंथे हुए आटा रखिए. आटे को 20 से 25 मिनिट ढंक कर रखे. बेकिंग कंटेनर को तेल से चिकना कर लीजिए. इस आटे को कंटेनर में सेट कर लीजिए.
थोड़ा सा तेल डाल कर चिकना कर ले, अब कंटेनर को कपड़े से ढंक कर 2 घंटे के लिए किसी गर्म जगह पर रख दे ताकि ब्रेड का आटा फूल कर तैयार हो जाए. ओवन को 200 डिग्री सेन्टीग्रेड पर प्रिहीट करे. ब्रेड के आटे के फूल जाने पर ओवन में रखिए और 25 मिनिट के लिए बेक कर लीजिए. इसके बाद ब्रेड को बाहर निकाल कर ठंडा होने दीजिए, इसके बाद इसे काट लीजिए.