गन्ने के जूस को इस समय पीए, होगा सबसे बड़ा फायदा...

गन्ने के जूस को इस समय पीए, होगा सबसे बड़ा फायदा…

NEW DELHI: इस गर्मी के मौसम में गन्ने का जूस किसी अमृत से कम नहीं है। गन्ने का रस एक गुणकारी पेय है। इसमें कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नेशियम और फॉस्फोरस जैसे कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही गन्ने का रस body में खून के बहाव को भी ठीक रखता है।गन्ने के जूस को इस समय पीए, होगा सबसे बड़ा फायदा...अभी-अभी: पुलवामा में हुआ आतंकी हमला, पुलिस का एक जवान शहीद, सात जवान भी जख्मी

आज हम आपको बताते हैं कि गन्ने के जूस को कब पीएं, जिससे ये आपको सबसे ज्यादा फायदा पहुचाएं- 

– गन्ने का जूस उसी स्थिति में लाभकर होता है जब आप उसे ताजा पीयें। 

 

– यदि आपको कोई फ्रीज किया हुआ जूस दे तो उसे न पीयें। बासी गन्ने के जूस में मक्खियां पनप सकती हैं। इतना ही नहीं उसमें कीड़े आदि भी लग सकते हैं।

– गन्ने का जूस पीते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि आपके रस में कोई अन्य चीज की मिलावट न हो। 

– इसके साथ ही विशेषज्ञों के मुताबिक एक दिन में दो गिलास से ज्यादा गन्ने का रस न पीयें। दरअसल स्वस्थ आदमी की महज दो गिलास गन्ने के रस की ही जरूरत होती है।

 

 – यदि संभव है तो गन्ने का जूस बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले गन्नों पर अवश्य नजर दौड़ाएं। कहीं आपको सड़े गन्ने का रस तो नहीं दिया जा रहा। यह पेट में बीमारी पैदा कर सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com