New Delhi: दुनिया में ऐसे बहुत से अजीबोगरीब इमारत हैं जिन्हें देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर इसे बनाने में कितना वक्त लगा होगा। वहीं ये इमारतें देखने में अजीबोगरीब लगती है।
अभी-अभी: UP में राम रहीम के समर्थकों का महा तांडव, शामली, हापुड़, बागपत में भी लगी धारा 144…
ऐसी ही विशाल और उंची इमारत बेहद खास होती है जिसे देखने के बाद इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि बिल्डिंग कितनी बड़ी है या उसकी लागत कितनी ज्यादा है। बहुत सारे बिल्डिंग प्रोजेक्ट शुरुआत में बड़े इनोवेटिव और हटके माने गए, लेकिन बनने के बाद पता चला कि वो तो बदसूरत और बेढंगे हैं। ऐसी ही दुनिया में कई बिल्डिंग है जो देखने में काफी विशाल नजर आते है लेकिन इनका आज भी मजाक बनाया जाता है।
सबसे पहले न्यूयॉर्क की बिल्डिंग न्यूयॉर्क की इस बिल्डिंग का नाम है 432 पार्क एवेन्यू। 426 मीटर ऊंची यह इमारत 96 मंजिला है। यह वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के बाद शहर की दूसरी सबसे ऊंची इमारत है। यही नहीं, यह दुनिया की सबसे ऊंची रहवासी इमारत, यानी रेसिडेंशियल बिल्डिंग भी है। इस उपलब्धि के बावजूद न्यूयॉर्क के लोग ही इसे पसंद नहीं करते। पहली बात तो यह कि इसे देखकर लगता है, मानो माचिस की डिब्बियों को एक के ऊपर एक रख दिया गया हो।
साथ ही न्यूयॉर्क की स्काईलाइन में यह आसपास की इमारतों के मुकाबले एकदम अलग से नजर आती है, यानी जैसा कि चित्र में दिख रहा है, यह माहौल में मिलती नहीं है और अकड़ कर खड़ी प्रतीत होती है। यह है बॉस्टन, अमेरिका का सिटी हॉल। यह 1968 में बनकर तैयार हुआ था और शुरू से ही अनपॉपुलर हो गया था। इसकी डिजाइन बहुत बेढंगी मानी गई।
दूसरी है बस्टन जो अमेरिका के सिटी हॉल बताया जाता है। यह 1968 में बनकर तैयार हुआ था और शुरू से ही अनपॉपुलर हो गया था। इसकी डिजाइन बहुत बेढंगी मानी गई।
इस रेस में डेनवर की पब्लिक लाइब्रेरी। इसके भीतर बुक्स, फिल्मों, म्यूजिक और फोटोग्राफ के 20 लाख आइटम हैं। इन इमारतों के समूह को देखकर लगता है कि किसी बच्चे ने रेत के घरौंदे बनाए हैं। चीन भी इस मामले में पीछे नहीं है यहा कि फांग युआन बिल्डिंग जो की शेनयांग में है। इसे गोल अकार में बनाया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal