NEW DELHI: लेकिन पोलैंड ने एक कदम आगे बढ़ते हुए न केवल इन विकल्पों पर खासा ध्यान देने की ठानी है बल्कि अपनी सोलर पावर बाइक लेन की मदद से एक बेहद खूबसूरत रोड बनाने में भी सफलता हासिल की है।अभी-अभी: सीएम योगी के एक मंत्री को देना होगा इस्तीफा, केवल चार सीटों पर ही होगा उपचुनाव
ल्यूमिनस ब्लू साइकल स्ट्रिप जो कि पोलेंड के उत्तर में स्थित है, को टीपीए इंस्टीट्यूट ने बनाया है। ये एक सिंथेटिक पदार्थ से बनी है, जो सूरज द्वारा चार्ज होने के बाद दस घंटे तक लाइट प्रदान कर सकती है। हालांकि पूरे दिन सूरज के द्वारा चार्ज करने पर ही यह दस घंटे तक लाइट प्रदान करने में सक्षम है।