New Delhi: अभी अभी दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पूरी पुलिस फोर्स हरकत में आ गई है। इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इस धमकी की खबर मिलने के बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।अभी-अभी: UP की मस्जिद पर फहराया गया तिरंगा, मौलाना ने बोली ये बड़ी बात…
दिल्ली हाईकोर्ट को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति ने आज सुबह 11.54 बजे दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में फोन करके दिल्ली हाईकोर्ट को एक घंटे के अंदर उड़ाने की धमकी दी। यह धमकी भरा फोन उत्तर पूर्वी दिल्ली से आया। फोन नंबर पश्चिमी यूपी का है।
हाईकोर्ट में बम ब्लास्ट करने की धमकी की खबरम मिलते ही पुलिस की कई गाड़ियां अदालत परिसर पहुंच गईं और तलाशी शुरू कर दी गई। इस फोन के बाद बम निरोधक दस्ते, दिल्ली पुलिस की एंटी टेररिस्ट विंग स्वात, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया। इस खबर के बाद स्वाट और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा पूरे इलाके को दिल्ली पुलिस ने कब्जे में लेकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।