मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के दलपतुर में दो महिलाओं के बाल कटने की अफवाह के बाद कोहराम मच गया, क्योंकि हाइवे 24 पर एक जानवर को देख लोगों की भीड़ उसके पीछे लग गई, महिलाओं के ये हल्ला करने पर कि उनके बाल इस जानवर ने काटे हैं, हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।अभी-अभी: राज्यसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी को लगा ये बड़ा झटका, इस बड़े नेता का हुआ निधन…
एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से देश के कई प्रदेशों में महिलाओं की चोटी कटने की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार भी सख्त रवैया अपनाए हुए है लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं हैं जो कम होने का नाम नहीं ले रही है।
ऐसा ही एक मामला थाना मूंढापांडे क्षेत्र के दलपतपुर में अचानक दो महिलाओं ने चोटी कटने का शोर मचा दिया, जिसके बाद आसपास के लोग जमा होने लगे और देखते ही देखते सैकड़ों लोग जमा हो गए। क्योंकि पीड़ित महिलाओं ने जंगल की तरफ इशारा करते हुए कह दिया कि एक जानवर है जिसने उनके बाल काटे हैं।
बस फिर क्या था लोगों की भीड़ हाइवे पर जमा हो गई। इस भीड़ को देख एक जानवर पेड़ पर चढ़ गया, हालांकि ये कोरी अफवाह थी। वहीं भीड़ कहां मानने वाली थी, लाठी-डंडे लेकर पेड़ को चारों तरफ से घेर लिया और कुछ युवक पेड़ पर भी चढ़ गए और इस जानवर को मार गिराया। बिल्ली से मिलता-जुलता ये जानवर कब्रबिज्जू बताया जा रहा है। इस अफवाह के चलते लोगों की भीड़ ने जानवर को मौत के घाट उतार दिया।