अगर आपके पास भी है SBI डेबिट कार्ड तो हवाई सफर में मिलेगी बड़ी छूट...

अगर आपके पास भी है SBI डेबिट कार्ड तो हवाई सफर में मिलेगी बड़ी छूट…

NEW DELHI: हवाई सफर करने वालों को SBI ने एक बड़ा तोहफा दिया है। अगर आप SBI के डेबिट कार्ड से टिकट बुक कराते है तो आपको भारी छूट मिलेगी।अगर आपके पास भी है SBI डेबिट कार्ड तो हवाई सफर में मिलेगी बड़ी छूट...अस्पताल में भर्ती दिलीप कुमार की हालत हुई और नाजुक, वेंटिलेटर पर…

इतना ही नहीं इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको कार्ड से एक लाख रुपये या इससे अधिक की इंटरनेशनल फ्लाइट बुक करानी होगी। इसके बाद आपको माय ट्रिप डॉट कॉम की वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन से टिकट बुक कराना होगा।

 

टिकट बुक होते ही आपके मेक माय ट्रिप वालेट में तुरंत 5000 का कैश बैक दिया जाएगा। लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट के टिकट का खर्च अगर 35 हजार रुपये से लेकर 99,999 रुपये के बीच है तो 2000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। 

घरेलू उड़ानों पर इतना मिलेगा कैशबैक

– एसबीआई ने इंटरनेशनल फ्लाइट के अलावा घरेलू उड़ानों पर भी कैशबैक का ऑफर दिया है।

– 6000 या इससे अधिक का टिकट पर अगर आप ऐप से बुकिंग करते है तो 800 और वेबसाइट से बुकिंग पर 500 रुपये कैशबैक।

– 3500 से 5,999 के टिकट पर ऐप से बुकिंग पर 500 और वेबसाइट से बुकिंग पर 250 रुपए कैशबैक।

– 1500 से लेकर 3499 के टिकट पर ऐप से बुकिंग करते है तो 200 और वेबसाइट से बुकिंग पर 150 रुपये कैशबैक।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com