New Delhi: डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम घोघेडोंगरी में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मीडिल स्कूल में बच्चों के लिए पकाए गए मध्याह्न भोजन में जहर मिले होने की जानकारी सामने आई। सूचना मिलने के बाद भोजन को फेंक दिया गया।अभी-अभी: किरण रिजिजू का बड़ा बयान-आतंकियों को पैसे देने वाला भी आतंकी…
शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिया है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा कि किसी ने कीटनाशक मिला था। मामला दोपहर करीब दो बजे की है। मीडिल स्कूल के बच्चों के भोजन लेने के बाद शिक्षक भी भोजन खाने की तैयारी कर रहे थे।
अब दुजाना की मौत के बाद सुरक्षित हैं हमारी बहन-बेटियां, सेना ने बचा ली कश्मीर की इज्जत…
तभी पता चला कि भोजन में जहर है। इसकी जानकारी सबसे पहले रसोइया को लगी। उन्हें भोजन में गंध आती देख शक हुआ। फिर एचएम और अन्य शिक्षकों को बुलाकर भोजन को चेक कराया गया। कीटनाशक की गंध आने के बाद भोजन को फेंक दिया गया।