NEW DLEHI: GOLD यूं तो महिलाओं का गहना माना जाता है और उन्हें हमेशा ही इसमें रुचि भी रहती है लेकिन एक साइंटिफिक स्टडी में कहा गया है कि पुरुष चाहें या ना चाहें, उन्हें ‘गोल्ड’ की जरूरत रहती ही है।अभी-अभी: 6 विधायकों के इस्तीफा देने पर कांग्रेस में मचा हाहाकार, हुआ ये बड़ा ऐलान…
बिना ‘गोल्ड’ के उनका पुरुषत्व किसी काम का नहीं। यह रिसर्च इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दो दशक यानी 20 साल से चल रहा था। अब वैज्ञानिकों ने इसके परिणाम दिए हैं।
इस रिसर्च में पाया गया है कि स्पर्म सेल्स में ‘गोल्ड’ कंटेंट कम हो तो पुरुष पिता नहीं बन सकते। स्टडी को डॉक्टर केपी स्कंदन के नेतृत्व में किया गया। इसमें बताया गया है कि ‘गोल्ड’ का कम होना या ना होना, पुरुषों को नपुंसक बना सकता है।