NEW DELHI: पांच बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन रूस की टेनिस स्टार Maria Sharapova और बेलारूस की Victoria Azarenka को सिनसिनाटी WTA टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। यह टूर्नामेंट 12 से 20 अगस्त तक आयोजित होगा।फ्लोर टेस्ट के दौरान हंगामा, तेजस्वी बोले- हिम्मत थी तो मुझे बर्खास्त करते
सिनसिनाटी ओपन यूएस ओपन से पहले अंतिम और महत्वपूर्ण वार्म-अप है। अजारेंका ने हाल ही में मातृत्व अवकाश के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी की है। टूर्नामेंट के निदेशक आंद्रे सिल्वा ने कहा कि टूर्नामेंट को और अधिक मजबूती देने के लिए शारापोवा और अजारेंका को वाइल्डकार्ड से प्रवेश दिया गया है।
सिल्वा ने कहा कि इन दोनों खिलाडिय़ों के अलावा पहले से ही और कई शानदार खिलाड़ी हमसे जुड़े हैं। टूर्नामेंट के दौरान हम डब्ल्यूटीए नंबर एक रैंकिंग की उम्मीद करते हैं और इस क्षमता के खिलाडिय़ों को जोडऩे से टूर्नामेंट को अधिक मजबूती मिलेगी।
बता दें कि पूर्व विश्व नंबर एक शारापोवा को प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद उन पर 15 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था। प्रतिबंध समाप्त होने के बाद मई में मैड्रिड ओपन तथा अप्रैल में उन्हें स्टटगार्ट ओपन और फिर इटालियन ओपन में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था और इसके लिए उन्हें वाइल्डकार्ड भी दिया गया था जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था।