मुंबई के फिल्म सिटी में एक भयानक हादसा हुआ है. सीरियल एक श्रृंगार – स्वाभिमान के सेट के पास से एक तेंदुआ दो साल के बच्चे को उठा ले गया और उसे मार डाला.
अभी-अभी: यूपी बना कश्मीर, हिन्दू श्रद्धालुओं पर हुआ भयानक हमला योगी ने भेजी फ़ोर्स दिया गोली मारने का आदेश
खबर है कि एक श्रृंगार- स्वाभिमान सीरियल के सेट पास एक बच्चा खेल रहा था, तभी एक तेंदुआ सेट पर पहुंचा और बच्चे की गर्दन पकड़कर अपने साथ ले गया. हालांकि कुछ दूर जाने पर तेंदुए ने बच्चे को छोड़ दिया, मगर तब तक बच्चा काफी घायल हो गया था. बच्चे को जल्दी से अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई.
सीरियल एक श्रृंगार – स्वाभिमान के स्टार्स और डायरेक्टर भी बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए के पीछे भागे थे, मगर तब तक तेंदुआ बच्चे को बुरी तरह से घायल कर चुका था.
आपको बता दें कि फिल्म सिटी में तेंदुए अक्सर घुस आते हैं. फिल्म सिटी के चारों तरफ घने जंगल हैं जिसकी वजह से जंगली जानवर कई बार शूटिंग लोकेशन्स पर आ जाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal