15 एकड़ में बन रहा भव्य पार्क, दस करोड़ रुपये होंगे खर्च; लगेगी 20 फीट ऊंची भगवान बुद्ध की प्रतिमा

आगरा नगर निगम करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से कालिंदी विहार क्षेत्र में 100 फुटा रोड के पास खत्ता पार्क की करीब 15 एकड़ जमीन पर आधुनिक बुद्धा पार्क बनवा रहा है। पार्क में भगवान बुद्ध की 20 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही यह क्षेत्र जल्द ही शांति, आध्यात्म और हरियाली का नया केंद्र बनेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यह मॉडल पार्क बनाया जा रहा है। पार्क में भगवान बुद्ध की प्रतिमा धर्मचक्र मुद्रा में स्थापित की जाएगी। यह वही मुद्रा है जिसमें भगवान बुद्ध ने सारनाथ में अपने पांच शिष्यों को अपना पहला उपदेश दिया था। प्रतिमा के भीतर ही विशेष ध्यान कक्ष बनेगा जहां पर्यटक और श्रद्धालु बाहरी शोर-शराबे से दूर, शांत वातावरण में ध्यान और आत्मचिंतन कर सकेंगे।

इस पार्क को केवल घूमने की जगह नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक केंद्र भी बनाएगा। पार्क में एक लंबी गोलाकार वॉल म्यूरल बनेगी, जिसमें भगवान बुद्ध के पूरे जीवन चक्र को चित्रों और कलाकृतियों के माध्यम से दर्शाया जाएगा। इसमें लुंबिनी से लेकर कुशीनगर में महापरिनिर्वाण (मोक्ष) तक की यात्रा को जीवंत किया जाएगा।

नगर निगम के कार्यवाहक मुख्य अभियंता अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश के पानी को सहेजने और भूजल स्तर सुधारने के लिए वाटर रिचार्ज पिट बनाए जा रहे हैं। आगंतुकों के लिए गजेबो, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षित बोलार्ड लाइटिंग और सुंदर लैंडस्केपिंग का कार्य किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com