क्यूबा को तेल देने वालों पर टैरिफ लगाएगा अमेरिका, ट्रंप ने पूरी दुनिया को दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने क्यूबा की कम्युनिस्ट सरकार को बदलने के उद्देश्य से एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने क्यूबा को तेल आपूर्ति करने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की बात कही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप क्यूबा की कम्युनिस्ट सरकार को बदलना चाहते हैं। इसके लिए ट्रंप ने एक बड़ा एलान किया है। ट्रंप ने क्यूबा को तेल देने वाले देशों के खिलाफ टैरिफ लगाने की बात कही है।

डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिकी प्रशासन को निर्देष दिए हैं कि उन देशों के सामान पर टैरिफ लगाया जाए, जो क्यूबा को तेल बेच रहे हैं। ट्रंप ने इसके लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर भी साइन कर दिए हैं, जिससे यह पता लगाया जाएगा कि कौन-कौन से देश क्यूबा को तेल बेच रहे हैं।

क्यूबा को तेल देने पर लगेगा टैरिफ
ट्रंप ने ऑर्डर में लिखा, ‘क्यूबा की सरकार ने ऐसे असाधारण कदम उठाए हैं जो यूनाइटेड स्टेट्स को नुकसान पहुंचाते हैं और खतरा पैदा करते हैं।’

इस ऑर्डर में आगे कहा गया, ‘क्यूबा की यह सरकार कई दुश्मन देशों, ट्रांसनेशनल आतंकवादी ग्रुप्स और यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ बुरे काम करने वालों के साथ मिली हुई है और उन्हें सपोर्ट करती है।’

मेक्सिको पर बढ़ेगा दबाव
ट्रंप के ऑर्डर के बाद मेक्सिको पर भी नया अमेरिकी दबाव आएगा। हाल के सालों में यह क्यूबा को तेल सप्लाई करने वाला मुख्य विदेशी सप्लायर बन गया है, क्योंकि दक्षिण अमेरिकी देश के आर्थिक संकट के बीच वेनेजुएला से शिपमेंट कम हो गए थे।

ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में डॉक्यूमेंट्स में देखा गया कि मेक्सिको भी कैरेबियन द्वीप को कच्चे तेल का शिपमेंट भेजने की योजनाओं से पीछे हट गया था।

अमेरिका की ये धमकी सीधे तौर पर मेक्सिको के लिए है, जो उसका सबसे बड़ा तेल सप्लायर है। मेक्सिको के विदेश मंत्रालय की तरफ से ट्रंप के ऑर्डर के बाद कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com