एसवाईएल पर पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच 27 जनवरी को बैठक होने वाली है। इसके लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा यह बैठक निराधार है। रोहतक के डी पार्क में स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से फैसला हरियाणा के पक्ष मे दिया जा चुका है। प्रदेश व केंद्र सरकार इस फैसले को लागू करवाए।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सरकार करवाए लागू
इतने साल से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सरकार लागू क्यों नहीं कर पा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा शहीदों की वजह से हमें आजादी मिली है। सविंधान बचाने की जरूरत है। संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। यह संविधान पर प्रहार है।
सैनी सरकार पर भी बोला हमला
वहीं, पूर्व सीएम ने राज्य में सैनी सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा भाजपा भ्रष्टाचार की सरकार है। भाजपा के राज में हर विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है जिससे बीजेपी फेल साबित हुई है। बता दें कि SYL को लेकर हरियाणा-पंजाब के बीच अहम बैठक के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंच चुके हैं। इसके अलावा हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी भी पहुंची हैं। इसके अलावा हरियाणा और पंजाब के तमाम अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal