पटना में युवक की हत्या से हड़कंप, कुएं से मिली लाश; परिजन बोले- बेरहमी से मार कर फेंका

परिजनों का कहना है कि राकेश की हत्या की गई है। शव पर कई जगह जख्म के निशान हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के आईआईटी अम्हारा अंतर्गत राजपुर-दरियापुर गांवों के बीच बधार इलाके में मंगलवार सुबह एक कुएं से युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दरियापुर गांव निवासी सर्वा पासवान के 33 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है। राकेश सोमवार शाम से लापता था। इधर, शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया। परिजनों ने राकेश की हत्या कर शव को कुएं में फेंके जाने की आशंका जताई है।

शव को करीब 20 फीट गहरे कुएं में फेंका गया
मृतक के पिता सर्वा पासवान ने बताया कि उनका बेटा सोमवार शाम से घर से गायब था। आज सुबह गांव के लोगों से कुएं में शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि राकेश के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है। वहीं मृतक के बड़े भाई बाल कृष्ण पासवान उर्फ छोटे पासवान ने बताया कि राकेश सोमवार शाम करीब पांच बजे खाना खाकर घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार सुबह कुएं में शव मिलने की जानकारी मिली। उनका आरोप है कि हत्या कर शव को करीब 20 फीट गहरे कुएं में फेंका गया है।

एफएसएल टीम को भी सूचित कर दिया गया
इस संबंध में आईआईटी अम्हारा थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी सूचित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है या किसी दुर्घटना का। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com