पूजा के मौके पर सोशल मीडिया पर फैलाया गया एक वीडियो प्रशासन के लिए चुनौती बन गया। वीडियो में मुख्यमंत्री को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सरस्वती पूजा जैसे ज्ञान, संस्कार और शांति के प्रतीक पर्व के दौरान शिकारपुर थाना क्षेत्र से एक दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है। मूर्ति विसर्जन के समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। वीडियो सामने आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पूजा के सौहार्दपूर्ण माहौल पर असर पड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार यह वीडियो फेसबुक के माध्यम से जानबूझकर प्रसारित किया गया था। वीडियो की भाषा और प्रस्तुति ऐसी थी, जिससे न केवल संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंची, बल्कि समाज में गलत संदेश जाने की संभावना भी बनी।
मामले की जानकारी मिलते ही सेक्टर पुलिस पदाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। पुअनि सोनू कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। त्वरित जांच के दौरान वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति की पहचान राजू कुमार, निवासी सिसवा वार्ड संख्या-11, थाना शिकारपुर, जिला पश्चिम चंपारण के रूप में हुई है।
एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शिकारपुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद अभियुक्त राजू कुमार पिता रामाशीष महतो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वीडियो किस उद्देश्य से और किन माध्यमों से प्रसारित किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया की स्वतंत्रता के नाम पर अपमानजनक, भड़काऊ और अशोभनीय भाषा का प्रयोग कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर की गई यह कार्रवाई समाज के लिए स्पष्ट संदेश है कि आस्था, लोकतंत्र और कानून तीनों के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal