सनी देओल की फिल्म ने दुनियाभर में मचाई तबाही, चार दिनों में लगाई डबल सेंचुरी

23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले दिन से ही जबरदस्त कमाई कर रही है। वहीं 26 जनवरी के दिन इस फिल्म ने घरेलू और वर्ल्डवाइड दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।

सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, वरुण धवन स्टारर ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई और अपना पहला वीकेंड पार कर चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की और साथ ही रिपब्लिक डे पर भी इसकी कमाई शानदार रही। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने डबल सेंचुरी लगा ली है। आइए जानते हैं बॉर्डर 2 की घरेलू और वर्ल्डवाइड कमाई।

‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ के साथ खाता खोला, दूसरे दिन फिल्म ने 36.5 करोड़ की कमाई की वहीं तीसरे दिन इसने 54.5 करोड़ कमाए। सबसे ज्यादा कलेक्शन फिल्म ने रिपब्लिक डे पर किया जो कि 59 करोड़ रुपये था और इसी के साथ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।


बॉर्डर 2′ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ सनी देओल की वॉर ड्रामा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी गदर मचा रही है। फिल्म ने चार दिनों में डबल सेंचुरी मारते हुए 239.4 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जिसमें 27 करोड़ ओवरसीज और 180 इंडिया ग्राॉस कलेक्शन 212.4 करोड़ भी शामिल है।

बॉर्डर 2 इंडिया नेट कलेक्शन- 180 करोड़ रुपये
बॉर्डर 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 239.4 करोड़ रुपये
ओवरसीज कलेक्शन- 27 करोड़ रुपये
इंडिया ग्रॉस कलेक्शन- 212.4 करोड़ रुपये

Border 3 पर लगी मुहर
‘बॉर्डर 2’ की इस सफलता को देखते हुए मेकर्स ने ‘बॉर्डर 3’ पर मुहर लगा दी है। हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है लेकिन मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट आने की खबर पक्की कर दी है।

बॉर्डर 2 में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने अहम किरदार निभाए हैं। वॉर ड्रामा को अनुराग सिन्हा ने डायरेक्ट किया है वहीं निधि दत्ता, जेपी दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com