सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट को लगा बड़ा झटका

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्‍जा जमाया। सीरीज जीतन के बाद भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्‍जा जमाया। सीरीज जीतन के बाद भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया।

उन्‍होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की।

जय शाह ने जताया शोक
जय शाह ने एक्‍स पर लिखा, भारतीय क्रिकेट प्रशासन के दिग्गज और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष आई एस बिंद्रा के निधन पर गहरी संवेदना। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहे। ओम शांति।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रहे
इंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने 1993 से 1996 तक बीसीसीआई के 23वें अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। बिंद्रा 1978 से 2014 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के अध्यक्ष भी रहे। 2015 में प्रशासक के रूप में उनकी सेवाओं को श्रद्धांजलि देते हुए मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम का नाम बदलकर आईएस बिंद्रा स्टेडियम कर दिया गया। बिंद्रा को बीसीसीआई के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ 1987 में वनडे विश्व कप भारत लाने का श्रेय दिया जाता है।

इन दोनों के कारण ही बीसीसीआई को फाइनेंशियली मजबूती मिली। क्रिकेट प्रशासक के तौर पर उनका चार दशक लंबा करियर रहा। उन्‍होंने ही बीसीसीआई को सबसे अमीर बोर्ड बनने का रास्‍ता दिखाया और भारतीय क्रिकेट के लिए टीवी मार्केट खेला। इंद्रजीत सिंह बिंद्रा भारत के 7वें राष्ट्रपति रहे ज्ञानी जैल सिंह के स्पेशल सेक्रेटरी रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com