गुजरात में भीषण सड़क हादसा: बनासकांठा में ट्रक और कार की भिड़ंत, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

गुजरात के बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ में इकबालगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को हुई एक भीषण दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने गलत दिशा से आ रही कार को टक्कर मार दी।

गुजरात के बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ में इकबालगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को हुई एक भीषण दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने गलत दिशा से आ रही कार को टक्कर मार दी।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रक ने कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह चकनाचूर होकर पलट गई। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छठे व्यक्ति की कुछ देर बाद मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने एक तेज आवाज सुनी और आसपास के वाहन चालकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को सूचित किया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन चिकित्सा दल और अमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com