गुजरात के बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ में इकबालगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को हुई एक भीषण दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने गलत दिशा से आ रही कार को टक्कर मार दी।
गुजरात के बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ में इकबालगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को हुई एक भीषण दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने गलत दिशा से आ रही कार को टक्कर मार दी।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रक ने कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह चकनाचूर होकर पलट गई। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छठे व्यक्ति की कुछ देर बाद मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने एक तेज आवाज सुनी और आसपास के वाहन चालकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को सूचित किया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन चिकित्सा दल और अमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal