मोहनलाल-ममूटी की फिल्म से नयनतारा का फर्स्ट लुक आउट

रिपब्लिक डे से एक दिन पहले पैट्रियट के मेकर्स ने नयनतारा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है। इसमें वह ‘डिसेंट इज पैट्रियटिक’ टैगलाइन के साथ इंटेंस अवतार में नजर आ रही हैं।

आने वाली फिल्म पैट्रियट से नयनतारा का फर्स्ट लुक पोस्टर रविवार को जारी किया गया। नए रिलीज हुए पोस्टर में नयनतारा का सिर्फ आधा चेहरा दिखाया गया है लेकिन उनके चेहरे पर गंभीरता साफ देखी जा सकती है।

शानदार कलाकारों की टीम से सजी है फिल्म
पोस्टर में ‘विरोध करना देशभक्ति है’ लिखा हुआ है, जो फिल्म के आज के सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों से जुड़े होने का संकेत देता है। नयनतारा के लुक का खुलासा पिछले साल 2 अक्टूबर को पैट्रियट टीजर रिलीज होने के कुछ समय बाद हुआ है। इस फिल्म को महेश नारायणन ने डायरेक्ट किया है, जो मलयालम सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। इसमें मोहनलाल, ममूटी, फहद फासिल, कुंचाको बोबन, दर्शना राजेंद्रन और रेवती जैसे कई कलाकार शामिल हैं। इतने बड़े कलाकारों के एक साथ आने से फिल्म की कहानी और थीम की गहराई को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं।

टीजर ने बढ़ाई दर्शकों की उम्मीदें
टीजर में, मोहनलाल कर्नल रहीम नाइक के रूप में नजर आते हैं, जबकि ममूटी डॉ. डेनियल जेम्स का किरदार निभा रहे हैं। कहानी इन दोनों किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती दिखती है, जो एक गैर-कानूनी ऑपरेशन को खत्म करने के लिए हाथ मिलाते हैं। टीजर में ‘पेरिस्कोप’ नाम का एक रहस्यमयी एलिमेंट भी दिखाया गया है और एक स्टूडेंट लैपटॉप स्कीम का जिक्र है, जो एक जटिल कहानी और राजनीतिक एंगल की ओर इशारा करता है।

कौन होगा तीसरा लीड चेहरा?
टीजर का एक खास पल तब आता है जब मोहनलाल यह डायलॉग बोलते हैं, ‘हम तीन लोग हैं। क्या तुम हमें रोक पाओगे?’ इस डायलॉग ने तीसरे मुख्य किरदार की पहचान को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं और फिल्म की मुख्य कहानी के आसपास के रहस्य को और बढ़ा दिया है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
महेश नारायणन न सिर्फ डायरेक्टर हैं, बल्कि पैट्रियट के स्क्रीनराइटर भी हैं। फिल्म का म्यूज़िक सुशिन श्याम ने कंपोज किया है। प्रोडक्शन ने पैन-इंडिया अप्रोच अपनाया है, जिसकी शूटिंग पूरे भारत, श्रीलंका और UAE में हुई है। अपनी शानदार कास्ट, पॉलिटिकल थीम और इंटरनेशनल शूटिंग लोकेशन के साथ, यह फिल्म विशु 2026 में रिलीज होने पर एक बड़ा सिनेमाई इवेंट बनने वाली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com