पंजाब में ठंड का प्रकोप: पारा 0.8 डिग्री पर पहुंचा, शीत लहर व घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

पंजाब में ठंड ने एक बार फिर तीखा असर दिखाया है। राज्य का न्यूनतम तापमान गिरकर 0.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में 7.9 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह सामान्य से 2.7 डिग्री नीचे चला गया। अधिकतम तापमान भी सामान्य से 3.6 डिग्री कम रहा, हालांकि इसमें 0.2 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है लेकिन कई जिलों में शीत लहर और बेहद घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

इसके प्रभाव से पंजाब में तीन दिन तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में और गिरावट आएगी और ठंड का असर बढ़ेगा। 29 जनवरी से एक बार फिर मौसम के शुष्क होने के आसार हैं। घने कोहरे और शीत लहर को देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

बठिंडा में सबसे कम तापमान
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान बठिंडा में 0.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.8 डिग्री कम रहा। फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री, फिरोजपुर में 1.6 डिग्री, अमृतसर में 2.4 डिग्री, होशियारपुर में 2.5 डिग्री, पटियाला में 3.5 डिग्री, लुधियाना में 4.0 डिग्री और रूपनगर में 4.3 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान की बात करें तो फरीदकोट 17.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com