पंचांग के अनुसार, आज यानी 25 जनवरी को रथ सप्तमी और नर्मदा जयंती मनाई जा रही है। इस दिन सूर्य देव और मां नर्मदा की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। इस दिन दान भी जरूर करना चाहिए। दान करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इस दिन कई योग भी बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग के बारे में।
तिथि: शुक्ल सप्तमी
मास पूर्णिमांत: माघ
दिन: रविवार
संवत्: 2082
तिथि: शुक्ल सप्तमी – रात्रि 11 बजकर 10 मिनट तक
योग: सिद्ध – प्रातः 11 बजकर 46 मिनट तक
करण: गरज – प्रातः 11 बजकर 57 मिनट तक
करण: वणिज – रात्रि 11 बजकर 10 मिनट तक
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय का समय: प्रातः 07 बजकर 13 मिनट पर
सूर्यास्त का समय: सायं 05 बजकर 54 मिनट पर
चंद्रोदय का समय: प्रातः 10 बजकर 54 मिनट पर
चंद्रास्त का समय: 26 जनवरी को रात्रि 12 बजकर 23 मिनट पर
आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक
अमृत काल: प्रातः 11 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक
आज के अशुभ समय
राहुकाल: सायं 04 बजकर 34 बजे से सायं 05 बजकर 54 मिनट तक
गुलिकाल: दोपहर 03 बजकर 14 बजे से सायं 04 बजकर 34 मिनट तक
यमगण्ड: दोपहर 12 बजकर 34 बजे से दोपहर 01 बजकर 54 मिनट तक
आज का नक्षत्र
आज चंद्रदेव पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में विराजमान रहेंगे।
पूर्वभाद्रपद नक्षत्र: दोपहर 02 बजकर 33 मिनट तक
सामान्य विशेषताएं: क्रोधी, स्थिर मन, अनुशासनप्रिय, आक्रामक, गंभीर व्यक्तित्व, उदार, मिलनसार, दानशील, ईमानदार, कानून का पालन करने वाले, अहंकारी और बुद्धिमान
नक्षत्र स्वामी: केतु देव
राशि स्वामी: बृहस्पति देव
देवता: निरति (विनाश की देवी)
प्रतीक: पेड़ की जड़े
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal