दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जाम कम करने के लिए दिल्ली में पहली बार राइट-लेफ्ट पार्किंग शुरू की है। इसकी पहल करते हुए भीड़भाड़ वाली जगहों को राइट-लेफ्ट पार्किंग चुना गया है। इस कदम से एक दिन सड़क के दाहिनी ओर और अगले दिन बाईं ओर पार्किंग की जा सकेगी। माना जा रहा है कि इससे जाम कम होगा। इस पहल को सबसे पहले बृहस्पतिवार नेहरू प्लेस से कालकाजी जाने वाले रोड पर आजमाया गया।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी इसका विशलेषण किया जाना बाकी है, मगर शुरुआत में ये पहल काफी सफल रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात तक ट्रैफिक स्मूथ चल रहा था। पहले दिन बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा था।
हालांकि जानकारों का कहना है कि इस पहल को सफल बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को इसे साफ निशान और साइनबोर्ड के साथ ठीक से लागू करने होगा। इस पहले डेवलपमेंट से जुड़े ट्रैफिक अधिकारियों ने कहा कि अगर यह कदम सफल होता है, तो इसे राजधानी के उन सभी बाजारों में लागू किया जाएगा जहां भीड़भाड़ वाली गलियां हैं और कोई सेंट्रल वर्ज नहीं है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि यदि कारों को सड़क के एक ओर पार्क किया जाता है तो दोनों ओर ट्रैफिक आसान हो जाएगा, क्योंकि इससे ट्रैफिक फ्लो के लिए ज़्यादा जगह मिलेगी।
नेहरू प्लेस-कालकाजी रोड पर शुरू की गई
यह पायलट प्लान सबसे पहले नेहरू प्लेस-कालकाजी रोड पर शुरू किया गया है। यहां सड़क के दोनों ओर दुकानें हैं और दुकानदार और मार्केट के पीछे रहने वाले निवासियों की कारें सड़क पर पार्क होती हैं। एक वरिष्ठ ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुकानदारों और एरिया की आरडब्ल्यूए ने एक तरफ स्थायी पार्किंग पर आपत्ति जताई थी, उन्होंने कहा कि उन्हें भी सड़क के अपनी ओर पार्क करने की अनुमति होनी चाहिए। उनसे सहयोग पाने और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए, हमने बारी-बारी से पार्किंग का फैसला किया। हमें उम्मीद है कि ज़्यादातर बाजारों में भी ऐसा ही होगा।
स्थानीय लोगों ने चिंता जताई
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय लोगों ने इस बात पर भी चिंता जताई कि यह पहल कैसे काम करेगी क्योंकि सड़क पर पार्क होने वाली कारों की संख्या तो नहीं बदलेगी। स्थानीय लोगों के साथ दो मीटिंग हुईं और उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि सड़क के सिर्फ एक तरफ इतनी सारी कारों के लिए जगह कैसे बनेगी। हमने उन्हें बताया कि कारें तिरछी पार्क की जाएंगी, सीधी नहीं, जिससे ज़्यादा जगह मिलेगी। साथ ही, ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा को ट्रैफिक पुलिस अधिकारी रेगुलेट करेंगे। एक वरिष्ठ ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि साइन बोर्ड और मार्किंग जल्द की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal